भागलपुर : नाथनगर के बैरिया गांव में महिला को डायन बता पीटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इंस्पेक्टर कैशर आलम ने बताया कि नामजद आरोपित मनोज मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बैरिया गांव की महिला रीता देवी को गांव के मनोज मंडल ने डायन कह मारपीट की थी. दरअसल मनोज मंडल की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया था जिसकी किसी कारणवश मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने नवजात को जमीन में गाड़ दिया. लेकिन मनोज मंडल के घर की महिलाओं ने यह आरोप लगाया दिया कि रीता देवी ने ही जादू टोना कर बच्चे को मार दिया.
यदि रीता देवी चाहे तो बच्चा फिर से जिंदा हो सकता है. इस पर मनोज मंडल ने रीता देवी को बच्चे को जिंदा करने के लिए दबाव बनाया. बच्चे को जिंदा नहीं कर पाने के कारण रीता देवी के साथ मारपीट की. यह मामला ग्राम सभा की बैठक में भी लाया गया, लेकिन इस ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद पीड़ित रीता देवी नाथनगर थाना पहुंची और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. आवेदन के आलोक में नाथनगर के एसआइ तेजनारायण राय बैरिया गांव पहुंचे, लेकिन गांववालों ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया. हालांकि गांव वाले इसे पड़ोसिया डाह वाला विवाद मान रहे हैं. उनका कहना है कि यह सब अज्ञानता के कारण ही हुआ है.