24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की हत्या कर पटरी पर फेंका

अनसुलझी गुत्थी. अनादीपुर गांव स्थित दुर्गास्थान व मध्य विद्यालय के पास मिला शव शहर के आनंद बिहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार चौधरी के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कुमार चौधरी की लाश शनिवार की रात शहर से सटे अनादीपुर गांव स्थित दुर्गा स्थान व मध्य विद्यालय के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली. उसकी कनपट्टी के दायीं […]

अनसुलझी गुत्थी. अनादीपुर गांव स्थित दुर्गास्थान व मध्य विद्यालय के पास मिला शव

शहर के आनंद बिहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार चौधरी के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कुमार चौधरी की लाश शनिवार की रात शहर से सटे अनादीपुर गांव स्थित दुर्गा स्थान व मध्य विद्यालय के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली. उसकी कनपट्टी के दायीं तरफ सुराख है. सुमित की मौत कैसे हुई? उसकी हत्या हुई या वह ट्रेन की चपेट में आ गया? ये सवाल अभी अनसुलझे हैं.
कहलगांव : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सी किस्कू ने रविवार को घटना स्थल पर सुमित के परिजनों व ग्रामीणों ने पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक के परिजनों ने देर रात तक किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.
अपने ननिहाल अनादीपुर आया था सुमित :
मृतक के पिता मनोज कुमार चौधरी व कई ग्रामीणों ने बताया कि सुमित बचपन से ही अनादीपुर स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. घटना के दिन वह ननिहाल आया हुआ था. हाल ही में उसने भागलपुर स्थित एक टेलीफोन कंपनी से नौकरी छोड़ी थी. वह दूसरी कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहा था. शनिवार की शाम अनादीपुर के कई युवकों ने उसे बाइक चलाते हुए कहलगांव शहर में देखा था. रात करीब 8:30 बजे उसने अपने पिता से फोन पर बात करते हुए कहा था कि अनादीपुर दुर्गा स्थान के मैदान में हूं. शीघ्र घर आ रहा हूं. पिता नश्चिंत हो गये कि सुमित अपने मामा के घर है. रात को वह घर नहीं लौटा, तो पिता ने उसकी खोजबीन भी नहीं की. सुबह शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा. इसके बाद घर वालों को पता चला.
रात में ही आरपीएफ को मिल गयी थी घटना की खबर : ग्रामीणों ने बताया कि हत्या की जानकारी शनिवार की रात 9:30 बजे ही कहलगांव आरपीएफ को मिल गयी थी. उस वक्त गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड ने आरपीएफ को सूचना दी थी. शव की निगरानी के लिए रात में आरपीएफ के जवान को भी तैनात किया गया था.
शनिवार शाम कहलगांव में बाइक पर घूम रहा था दोस्तों के साथ
रात में फोन पर पिता से कहा, मैदान में हूं, शीघ्र घर आ रहा हूं
एसडीपीओ ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा मामला
परिजनों ने नहीं दर्ज करायी है प्राथमिकी
ईंट भट्ठा में कैद है राज !
घटनास्थल के पास एक ईंट भट्ठा है, जो अरसे से बंद है. भट्ठा में एक कमरा भी है. उस कमरे में शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमघट लग जाता है. कहा जाता है कि यहां अपराध की योजना भी बनती है. अनादीपुर गांव के लोग अपराधियों के डर से पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं.
इससे पहले भी हुआ ऐसा
पांच वर्षों में अनादीपुर गांव व कहलगांव के आसपास पटरी पर तीन लोगों की हत्या हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन हत्याओं की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पायी है. वर्ष 2012 में ललिता ठाकुर हत्याकांड, हाल ही में एक छात्र की हत्या और पिछले माह एमजीआर लाइन पर गर्भवती महिला की हत्या हुई है.
पुलिस को आशंका, अन्यत्र हत्या करने के बाद शव लाकर ट्रैक पर फेंका
अनादीपुर दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा के अवसर पर नाटक का मंचन करने के लिए शनिवार की देर शाम कुछ स्थानीय कलाकार रिहर्सल कर रहे थे. कलाकारों के घर जाने के बाद अपराधियों ने रंगमंच पर जल रहे बल्ब को जेनरेटर का तार काट कर बुझा दिया. पुलिस को आशंका है कि सुमित की अन्यत्र हत्या कर उसका शव पटरी पर रख दिया गया. शव के बगल में पानी की बोतल, दालमोट का पॉकेट, सुमित का हवाई चप्पल व मोबाइल भी मिले हैं. मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस को यह पता चलेगा कि मौत से पहले सुमित की किन लोगों से बात हुई.
कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर
वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर सी किस्कू का कहना है कि यह ट्रेन से दुर्घटना का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कि युवक की कहीं हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें