मसाढ़ू पुल .घंटों नोकझोंक के बाद बैरियर खुला, ओवरलोड वाहनों पर जारी रहेगा प्रतिबंध
Advertisement
एनएच 80 पर बड़े वाहन का परिचालन शुरू
मसाढ़ू पुल .घंटों नोकझोंक के बाद बैरियर खुला, ओवरलोड वाहनों पर जारी रहेगा प्रतिबंध भागलपुर के एसडीओ व डीएसपी के पहुंचने पर शांत हुआ मामला पुल से भारी वाहनों का परिचालन शुरू सबौर/कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन और एनएच 80 के अधिकारियों के बीच दो घंटे तक हुई नोकझोंक के बाद शनिवार दोपहर […]
भागलपुर के एसडीओ व डीएसपी के पहुंचने पर शांत हुआ मामला
पुल से भारी वाहनों का परिचालन शुरू
सबौर/कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन और एनएच 80 के अधिकारियों के बीच दो घंटे तक हुई नोकझोंक के बाद शनिवार दोपहर बाद दो बजे मसाढ़ू पुल का बैरियर काट कर हटाया गया. इसके बाद पुल से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. इससे पहले नोकझोंक की खबर मिलने पर भागलपुर के एसडीओ व डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे.
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी, उपाध्यक्ष कंचू राम, अजय मंडल, चानो मंडल, ब्रजेश मंडल, अमरनाथ यादव, पप्पू यादव, अंबिका यादव, शिव केसरी, रामदेव साह ने बताया कि एनएच के अधीक्षण अभियंता ने गत शुक्रवार को कहा था कि शनिवार को बैरियर खोल दिया जायेगा. डीएम से पुल का बैरियर खोलने की अनुमति मिल गयी है. अधीक्षण अभियंता ने बैरियर खोलने के समय ट्रक मालिकों काे भी मौके पर उपस्थित रहने को कहा था. इसके बाद शनिवार को 50 से भी अधिक ट्रक मालिक जेसीबी लेकर मसाढ़ू पुल के पास पहुंच गये. थोड़ी देर में एनएच 80 के एसडीओ एके पांडेय भी अपने सहयोगी इंजीनियर के साथ पुल पर पहुंचे. फिर अचानक बैरियर नहीं खोलने की बात कहने लगे.
उन्होंने कहा कि बिना सिविल एसडीओ के आदेश के बैरियर नहीं खोलेंगे. इस बीच एनएच के वरीय पदाधिकारी से फोन पर बैरियर खोलने को लेकर उनकी बात करायी गयी, इसके बाद बैरियर खोला गया. फिर अचानक दूसरा बैरियर खोलने का काम रोक दिया गया. एनएच के अधिकारी ने कहा कि सिविल एसडीओ और डीएसपी पुल का निरीक्षण करने आ रहे हैं. इसलिए फिलहाल काम बंद कर दिया जाये. इस बात पर ट्रक मालिकों और एनएच के अधिकारी के बीच नोकझोंक होने लगी. अंततः भागलपुर के सदर एसडीओ व डीएसपी पहुंचे, तब दूसरे छोर का बैरियर खोला गया. बता दें कि 25 सितंबर को भी एसोसिएशन व एनएच के वरीय अधिकारी के बीच बैरियर खोलने के सवाल पर नोकझोंक हुई थी.
इसके बाद दूसरे दिन बैरियर खोलने की बात कही गयी थी.त्योहार के इस मौसम में एनएच के पुन: खुल जाने की जेपी रत्ना पेट्रोल पंप के मालिक जय प्रकाश मंडल, ईंट भट्ठा संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, ट्रक संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र ने सराहना की है.
शनिवार से एन एच 80 पर भारी वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो गया. मसाढू पुल रिपेयर कर दिया गया है. ओवर लोडेड वाहनों पर रोक रहेगा.
एन भगत, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, एनएच भागलपुर
पुल होकर ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगी रहेगी. लेकिन यदि एन एच की अनुमति है तो भारी वाहन चलेंगे.
नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष सबौर
मसाढू पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया है. एनएच 80 पर अब भारी वाहन भी चलने प्रारंभ हो गये हैं. किसी प्रकार का कोई विवाद व तनाव नहीं है.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement