पुल के साथ एप्रोच पथ के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण
Advertisement
सड़क की तरह पुल के लिए भी मेंटनेंस पॉलिसी
पुल के साथ एप्रोच पथ के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण स्क्रू पाइल पुल को बनाये जायेंगे पक्का पुल पथ निर्माण विभाग हादसों वाले बिंदुओं की करेगी पहचान भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमंडलीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कहा कि सड़क की तर्ज पर अब सभी बनने वाले […]
स्क्रू पाइल पुल को बनाये जायेंगे पक्का पुल
पथ निर्माण विभाग हादसों वाले बिंदुओं की करेगी पहचान
भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमंडलीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कहा कि सड़क की तर्ज पर अब सभी बनने वाले पुल मेंटनेंस पॉलिसी के अंतर्गत बनेंगे. इससे पुल की समय पर मरम्मत हो सकेगी. अगर विक्रमशिला सेतु भी मेंटनेंस पॉलिसी के साथ बनायी जाती तो सेतु पर झटके नहीं लगते. नयी पॉलिसी में ऐसी व्यवस्था होगी कि पुल बनाने वाली एजेंसी उसकी मरम्मत भी करेगा. डिप्टी सीएम प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पुल तो बन गये, लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने से समस्या आ रही है. इस कारण पुल का प्रयोग नहीं हो रहा है. नये निर्देश में पुल के साथ एप्रोच पथ के लिए जमीन अधिग्रहण होगा. इससे दोनों ही चीज एक साथ बन जायेगी. उन्होंने विजय घाट के एप्रोच पथ की जमीन अधिग्रहण कर फरवरी से निर्माण शुरू करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि एनएच-80 के समानांतर सड़क बनाने के लिए डीपीआर केंद्र को भेज दिया गया है. तत्काल एनएच-80 के रास्ते पर आवाजाही होने के लिए मरम्मत का काम जारी रहेगा. जमीन अधिग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि मिरजाचौकी से मुंगेर तक जमीन अधिग्रहण का काम तेज होगा. कोई भी प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण के कारण देर नहीं होगा.
डिप्टी सीएम ने बताया कि स्क्रू पाइल पुल को पक्का पुल बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. इसके तहत कई स्क्रू पाइल पुल को बदलने का काम शुरू हो गया. भागलपुर में चंपा पुल और भैना पुल का कार्य होगा. उन्होंने बाढ़ के कारण कई फंसे प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत भी सरकार काम कर रही है. इस दिशा में हादसों के वाले बिंदुओं का सर्वे कराया जा रहा है, जहां बोर्ड लगाये जायेंगे.
विक्रमशिला सेतु से मेरा भावनात्मक जुड़ाव : डिप्टी सीएमओ ने कहा कि विक्रमशिला सेतु से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है. इस पुल का शिलान्यास मेरे पिता लालू जी ने और उद्घाटन मेरी मां राबड़ी देवी ने किया. सेतु की मरम्मत का डीपीआर 19 अक्तूबर तक हो जायेगा. सेतु पर लोगों को हिचकोले नहीं लगने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement