पीरपैंती : शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में भाकपा का 23वां अंचल सम्मेलन व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई तीव्र करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ. समापन सत्र की अध्यक्षता भगवान पासवान व दिनेश मंडल ने की. मौके पर पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार धार्मिक कट्टरता एवं फासीवाद की ओर अग्रसर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसके खिलाफ संगठित होकर तीव्र आंदोलन करने का आह्वान किया. जिला सचिव सुधीर शर्मा वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं पार्टी संगठन की समस्याओं पर चर्चा की. सम्मेलन में प्रस्तावित ताप बिजली घर के लिए अधिग्रहित जमीन का न्यायोचित मुआवजा देने,
किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, बाढ़पीड़ित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि व अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने तथा 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वृद्धा पेंशन देने की मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. उड़ी में शहीद जवानों, बाढ़ में मरे लोगों तथा पार्टी के एवी वर्धन, के माधवन, लतावत हुसैन, अनुप लाल यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.