विरोध. हड़ताल जारी, डिप्टी सीएम से मिलेंगे सफाईकर्मी
Advertisement
शहर में महामारी की स्थिति
विरोध. हड़ताल जारी, डिप्टी सीएम से मिलेंगे सफाईकर्मी नगर निगम गेट पर कूड़े के कारण लौटे निगमकर्मी.फोटो भागलपुर : अपनी सात मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मियों का दैनिक सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. सोमवार को सफाइकर्मी उग्र हो गये. सफाइकर्मियों ने निगम के तीनों मुख्य […]
नगर निगम गेट पर कूड़े के कारण लौटे निगमकर्मी.फोटो
भागलपुर : अपनी सात मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मियों का दैनिक सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. सोमवार को सफाइकर्मी उग्र हो गये. सफाइकर्मियों ने निगम के तीनों मुख्य गेट पर कूड़ा गिरा दिया और गेट बंद कर दिया. मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों ने दो मरा हुआ जानवर भी लटका दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब सफाइकर्मियों ने निगम गेट पर मरा हुआ जानवर बांधा है. दूसरी ओर कूड़े का उठाव नहीं होने से शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. अगर एक से दो दिन तक हड़ताल जारी रही, तो शहर में महामारी फैल सकती है. इधर सफाइकर्मी मांगें नहीं माने जाने पर भागलपुर के दौरे पर आ रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मिलने की तैयारी कर रहे हैं.
मांगें नहीं माने जाने से आक्राेशित नगर निगम के दैनिक सफाइकर्मी सोमवार की सुबह नौ बजे ही निगम गेट पर पहुंच गये. सफाइकर्मियों ने निगम के गेट पर कूड़ा रख दिया और मुख्य द्वारा मृत पशु लटका दिया. इस कारण एक भी कर्मी कार्यालय नहीं जा सका. निगम का कार्यालय भी इस कारण से पहली बार बंद रहा, जिससे निगम को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हुआ. वहीं अपनी सात मांगों को माने बिना सफाई कर्मी हड़ताल तोड़े जाने के पक्ष में नहीं हैं.
सफाई कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि जब तक मेयर-डिप्टी मेयर और निगम के समिति के सदस्य नहीं होंगे, कोई भी वार्ता नहीं होगी. इतना ही नहीं इस बार समझौता सादा कागज पर नहीं होगा. इस बार कोई भी समझौता निगम के पैड पर लिखित होगा. जो पहले समझौता हुआ था, उसमें एक भी समझौते पर अमल नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त वार्ता के लिए तैयार थे. वार्ता कराने के लिए पार्षद संजय कुमार सिन्हा सहित कुछ और पार्षद लगे हुए थे. लेकिन देर शाम पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. चर्चा यह भी है कि मंगलवार को वार्ता हो सकती है.
37 से 51 वार्ड में भी नहीं हुआ काम. वार्ड 37 से 51 तक जहां निगम के स्थायी सफाई कर्मी काम कर रहे थे, सोमवार को वहां भी काम बंद दिखा. कारण कूड़ा उठाव के सभी सामान और जेसीबी तथा ट्रैक्टर निगम के गोदाम में रखे हुए थे और सफाई कर्मियों ने मुख्य गेट में बाहर से ताला लगा दिया था.
गेट बंद होने से लौटे कर्मी और काम कराने वाले. मुख्य गेट पर मरा जानवर और अन्य दो गेट पर कूड़ा का अंबार लगा देने से निगम कर्मी कार्यालय नहीं पहुंच सके और काम नहीं कर पाये. इतना ही नहीं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होर्डिंग टैक्स का कोई भी काम नहीं हो पाया, जिससे लाखों रुपये के राजस्व का घाटा हुआ.
दिन भर चलता रहा मान-मनौव्व्ल का दौर, हड़ताली करते रहे बैठक. सोमवार को दिन के 12 बजे से ही हड़ताल को खत्म कराने के लिए मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा. कभी अफवाह उड़ती कि अब वार्ता होगी. लेकिन हड़ताल कर रहे एक भी सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. वहीं हड़ताल कर रहे कर्मी अध्यक्ष लड्डू हरि, संजय कुमार, ललन, मुकेश, गौरव आनंद चौबे, युवा शक्ति के राज कुमार यादव ने भी सफाई कर्मियों को कई बातों की जानकारी दी.
गली-मोहल्लों में चलना मुश्किल. पांचवें दिन भी दैनिक सफाइकर्मियों की हड़ताल रहने के कारण शहर में महामारी की स्थिति बन गयी है. स्थिति यह है कि मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्ले में लोगों का चलना दूभर हो गया है.
सफाई कर्मियों की बात माने निगम : लालू शर्मा. भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने निगम के मेयर और डिप्टी मेयर से कहा कि वह सफाई कर्मियों की मांगों काे मानते हुए हड़ताल को खत्म करायें.
दिया समर्थन
सफाई कर्मियों के चल रहे हड़ताल का समर्थन न्याय मंच और छात्र संगठन ने किया. न्याय मंच के डॉ मुकेश कुमार और प्रगतिशील छात्र संगठन के अंजनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की इस आशय की सूचना दी. वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राज कुमार यादव ने छह सूत्री मांगों को लेकर जारी हड़ताल का समर्थन किया है.
सफाइकर्मियों से वार्ता के लिए तैयार हैं. शहर में सफाई व्यवस्था को बहाल रखना निगम का मुख्य काम है. शहर की सफाई व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. सोमवार को निगम कर्मी कार्यालय तक भी नहीं जा सके.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
हड़ताल किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. सफाइकर्मियों को हड़ताल नहीं करना चाहिए. उन्हें काम करते हुए अपनी मांगों को जोरदार तरीके के साथ रखना चाहिए. अभी हम बाहर हैं, भागलपुर आने पर आपकी मांगों को लेकर नगर आयुक्त और मेयर से बात करेंगे
अजीत शर्मा, विधायक
वार्ता को लेकर प्रयास कर रहे हैं. अभी बाहर हैं, लेकिन कुछ पार्षदाें को इस वार्ता के लिए लगाया गया है. उनकी बात हो रही है. जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जायेगा.
डॉ प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर
रात में नगर आयुक्त ने करवायी सफाई
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निगम के सफाई प्रभारियों और स्थायी सफाई कर्मियों के साथ रात को निगम गेट से सफाई का काम शुरू करवाया. उन्होंने कहा कि मंगलवार तक हड़ताल समाप्त होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर शाम से ही शहर में यह चर्चा तेजी से उड़ी कि कुछ लोगों के कारण यह स्थिति बनी है,और ये लोग भोले-भाले सफाई कर्मियों को गुमराह कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement