टीएनबी लॉ कॉलेज. परचा लीक करते रंगे हाथ पकड़ाया था कर्मी
Advertisement
प्राचार्य से हाथापाई का प्रयास
टीएनबी लॉ कॉलेज. परचा लीक करते रंगे हाथ पकड़ाया था कर्मी भागलपुर : टीएमबीयू के पार्ट वन की परीक्षा में सोमवार को टीएनबी लॉ कॉलेज में पर्चा लीक करने का मामला सामने आया. दूसरी पाली में पार्ट वन गणित ऑनर्स पेपर दो की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व कॉलेज के परीक्षा […]
भागलपुर : टीएमबीयू के पार्ट वन की परीक्षा में सोमवार को टीएनबी लॉ कॉलेज में पर्चा लीक करने का मामला सामने आया. दूसरी पाली में पार्ट वन गणित ऑनर्स पेपर दो की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व कॉलेज के परीक्षा विभाग से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पिंटू कुमार प्रश्नपत्र लेकर क्लास में बांटने निकला था. इसी दौरान पिंटू कुमार ने एक प्रश्न पत्र अपने साथी छात्र राहुल कुमार को उपलब्ध करा दिया. कॉलेज स्थित आवास कर्मी गणेश प्रसाद चौधरी से कहा कि कुछ देर के लिए छात्र यहीं बैठेंगे. इसी दौरान छात्र राहुल ने अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप से अपने लोगों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया.
साथ ही अलका गेस पेपर से ही प्रश्न का उत्तर भी बता रहा था. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इसकी सूचना कॉलेजकर्मी शंकर यादव ने उनके पास पहुंचायी. कर्मचारी के आवास पर गया, तो राहुल गेस पेपर से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न का उत्तर बता रहा था. राहुल को रंगेहाथ मोबाइल, गेस पेपर, प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा. छात्र ने इसका विरोध कर उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर कॉलेज के छात्रों ने छात्र राहुल को पकड़ लिया. पूछताछ में राहुल ने बताया कि अपने दोस्त आशीष कुमार को प्रश्न पत्र भेजे थे. आशीष मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा दे रहा है. इस दौरान राहुल के मोबाइल पर धनराज नामक छात्र का फोन भी आया. प्राचार्य ने बताया कि राहुल व्हाट्सएप से लघु व दीर्घ प्रश्न अपने साथियों को भेज चुका था. प्रश्न पत्र लीक के लिए छात्र राहुल से कॉलेज कर्मी को मोटे रकम देने की डील हुई थी. चर्चा यह भी है कि राहुल व कॉलेज कर्मी के बीच पुरानी जान पहचान थी. चर्चा है कि कर्मी पिंटू कुमार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी होने के बाद भी एक शिक्षक की तरह रहता था. तीन दिन पहले ही पार्ट वन परीक्षा के दौरान कॉलेज से भतीजा के नाम पर परीक्षा देते चाचा को कॉलेज प्रशासन ने पकड़ा था. उसे पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
मामले की छानबीन करने कॉलेज पहुंची पुलिस.Àफोटो। प्रभात खबर
प्रश्न पत्र लीक मामले की विवि प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रही है. रिपाेर्ट आने पर ही परीक्षा स्थागित करने या नहीं करने पर निर्णय लिया जायेगा.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement