बाढ़ में डूबी वृद्धा का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
Advertisement
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा
बाढ़ में डूबी वृद्धा का नहीं हुआ पोस्टमार्टम नवगछिया : रंगरा में बाढ़ में डूबने से मृत महिला का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. जानकारी मिली है कि रंगरा के मंदरौनी गांव के बनारसी रजक की पत्नी मीना देवी टायर के नाव से शौच जा रही थी. पैर फिसल जाने से वह […]
नवगछिया : रंगरा में बाढ़ में डूबने से मृत महिला का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. जानकारी मिली है कि रंगरा के मंदरौनी गांव के बनारसी रजक की पत्नी मीना देवी टायर के नाव से शौच जा रही थी. पैर फिसल जाने से वह पानी में गिर गयी जब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तो वह मृत थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा,
जहां शव की स्थिति को देखने और मृत्यु का कारण डूबने से हुई मौत में विरोधाभास होने पर चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर करने का मन बना लिया. इस बात की भनक परिजनों को लगते ही परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और शव को लेकर घर चले गये. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि हो सकता है कि महिला की मौत डूबने से नहीं हुई हो, लेकिन पानी में गिरने के डर के कारण उसकी हृदय गति रुकने की घटना भी हो सकती है. रंगरा थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि महिला की मौत पानी में डूब कर हुई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement