तेजस्वी विक्रमशिला व बाबा बिशुराउत सेतु का लेंगे जायजा
Advertisement
नवगछिया में शिलान्यास व जनसभा कार्यक्रम टला
तेजस्वी विक्रमशिला व बाबा बिशुराउत सेतु का लेंगे जायजा नवगछिया : नवगछिया में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ के अलावा बाबा बिशु राउत सेतु व संपर्क पथ का जायजा 28 सितंबर को लेंगे. नवगछिया के खरीक के लोकमानपुर में कोसी नदी पर बनने वाले पक्का पुल और कदवा के पास जनसभा का […]
नवगछिया : नवगछिया में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ के अलावा बाबा बिशु राउत सेतु व संपर्क पथ का जायजा 28 सितंबर को लेंगे. नवगछिया के खरीक के लोकमानपुर में कोसी नदी पर बनने वाले पक्का पुल और कदवा के पास जनसभा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि विक्रमशिला सेतु व पथ की स्थिति के अलावा प्रस्तावित समानांतर विक्रमशिला सेतु की स्थिति का जायजा उपमुख्यमंत्री लेंगे. वह तेतरी जीरो माइल से भटगामा तक जा कर सड़क का निरीक्षण करेंगे. अधिग्रहण में आ रही बाधा का भी वह जायजा लेंगे. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. नवगछिया अनुमंडल के कार्यकर्ता भागलपुर में 29 सितंबर को होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं.
तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सुलतानगंज.सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव 28 सितंबर को पटना से मुंगेर, सुलतानगंज के रास्ते सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचेंगे. प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए एक दर्जन से अधिक तोरण द्वार का निर्माण कराया जायेगा. सुल्तानगंज व भागलपुर सीमा प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है. सुलतानगंज में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया जायेगा. कार्यकर्ता डिप्टी सीएम के काफिले के साथ भागलपुर तक पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement