बिहपुर : प्रखंड के खानका-ए-आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर मे 29 सितंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय सूफी संत सैयदना हजरत मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक की सरपरस्ती खगड़िया जिले के खानका-ए-गुलजारिया,
राटनशरीफ के गद्दीनशी हजरत मूसा फरीदी करेंगे. उर्स-ए-पाक के मौके पर आयोजित जलसे में कोलकाता से हजरत मौलाना कमालउद्दीन हबीबी व इस्लामुद्दीन व सीमांचल से हजरत मौलाना मुजीबुर्रहमान आदि उलेमा-ए-कराम व कोलकाता से ही इस्तेयाक रहबर व सीमांचल से मुस्ताक नूरी आदि शायर-ए-इसलाम शिरकत करेंगे. जलसे का संचालन मधेपुरा के हजरत बदरूज्जमा फरीदी व बभनगामा के हजरत ईरफान अहमद कादरी करेंगे,जबकि जामिया शाह मोहब्बतिया, मदरसा, बिहपुर में तालिम-ए-इल्म हासिल कर रहे बच्चे मोहब्बत शाह की शान में मनबकत पढ़ेंगे,जबकि उर्स व जलसे की सदारत खानका-ए-आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर के सज्जादानशी हजरत अली कोनैन खां फरीदी व जेरे कयादत नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी करेंगे.