Advertisement
नवंबर तक ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
भागलपुर: इस बार भी दुर्गा पूजा से पूरे नवंबर तक भागलपुर से जाने और बाहर से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पायेगा. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भागलपुर अपने घर आने वाले लोग तीन माह पहले ही टिकट कटा चुके हैं, लेकिन अभी तक […]
भागलपुर: इस बार भी दुर्गा पूजा से पूरे नवंबर तक भागलपुर से जाने और बाहर से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पायेगा. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भागलपुर अपने घर आने वाले लोग तीन माह पहले ही टिकट कटा चुके हैं, लेकिन अभी तक टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है.
जिनका आरएसी लगा हुआ है, लेकिन वह भी कन्फर्म टिकट में परिणत नहीं हो रहा है. भागलपुर से खुलने वाली कई सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है. यह स्थिति कई सालों से है, लेकिन डिवीजन के द्वारा स्थायी निदान नहीं निकाला जाता है. डिवीजन के द्वारा दीपावली के समय पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जाती है, जो काफी नहीं है. यही ट्रेन दुर्गा पूजा के पहले से ही चलायी जाये और दो ट्रेन चलायी जाये तो ऐसी स्थिति नहीं बन पाये और पूजा में आने वाले यात्री अपने घर आराम से आये और पूजा के बाद आराम से चले जायें. लेकिन यह स्थिति होती ही नहीं है,जिससे जिसका टिकट कन्फर्म हुआ भी नहीं वो भी किसी तरह ट्रेन का सफर कर अपने घर चले आते हैं.
विक्रमशिला से लेकर दादर तक में वेटिंग
सितंबर से लेकर नवंबर तक भागलपुर से आनंद बिहार तक जाने वाले विक्रमशिला सुपरफास्ट और मुंबई जानेवाली दादर एक्सप्रेस के अलावा अंग एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में सौ से अधिक वेटिंग है,और यह वेटिंग दीपावली के पहले नो रूम में तब्दील हो जायेगा. भागलपुर के एक रेल अधिकारी ने बताया कि आनंद बिहार सहित अन्य राज्यों से भागलपुर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में अक्तूबर के समय वेटिंग की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि छठ के बाद भागलपुर से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी रहती है. यह स्थिति नवंबर तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement