28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून तक ट्रैफिक होगा दुरुस्त

स्मार्ट सिटी. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में प्राथमिकता तय स्मार्ट सिटी में शुमार शहर का लुक बदलने के लिए काम की वरीयता तय कर ली गयी है. लोगों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत सबसे पहले ट्रैफिक जाम से पूरी तरह निजात दिलायी जायेगी. इसके लिए मॉडर्न ट्रैफिक सिस्टम पर काम किया जायेगा. […]

स्मार्ट सिटी. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में प्राथमिकता तय

स्मार्ट सिटी में शुमार शहर का लुक बदलने के लिए काम की वरीयता तय कर ली गयी है. लोगों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत सबसे पहले ट्रैफिक जाम से पूरी तरह निजात दिलायी जायेगी. इसके लिए मॉडर्न ट्रैफिक सिस्टम पर काम किया जायेगा.
विभिन्न विभागों ने दिये अपने प्रस्ताव
प्रस्ताव के तहत बनेगा रोडमैप, मिलेगा फंड
भागलपुर : पुलिस और नगर आयुक्त ने ट्रैफिक सिस्टम की कार्य योजना बना दी है. चार माह बाद ट्रैफिक सुधार की कुछ चीजों पर काम दिखने लगेगा. वहीं अगले साल जून तक यह पूरी तरह लागू हो जायेगा. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के गठन पूर्व पहली बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया कि कंपनी गठन से पहले विभिन्न विभागों से फीडबैक के तहत योजनाओं का रोडमैप लिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम की कार्ययोजना पर सहमति दे दी गयी है. इस कार्ययोजना में पुराने टाइप के ट्रैफिक सिस्टम को बदला जायेगा. ट्रैफिक कर्मी के प्रशिक्षण, मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम, ऑटो स्टैंड के जगह चिह्नित करने सहित वन-वे व टू-वे सड़क की व्यवस्था होगी. इससे लोगों को एक बेहतर यातायात व्यवस्था मिलेगी. कुल मिलाकर पुराने ट्रैफिक सिस्टम को आधुनिक रूप दिया जायेगा. सीसीटीवी व अन्य आधुनिक यंत्रों की मदद से यातायात व्यवस्था का कंट्रोल होगा. प्रत्येक चौराहों पर डिस्पले बोर्ड से ट्रैफिक जाम वाले रास्ते के बारे में बताया जायेगा.
यह होंगे अगले चरण में
– सड़क के जाम प्वाइंट पर फ्लाइओवर बनाने के लिए अगले चरण में काम होगा. फ्लाइओवर बनाने से पहले चौराहों पर ट्रैफिक दबाव का आकलन होगा. जहां सबसे पहले जरूरी होगा, वहां पर फ्लाइओवर प्रस्तावित होगा.
– जेएलएनएमसीएच में मैनुअल तरीके से होनेवाले लोगों से सीधे जुड़ाव वाले कई काम को कंप्यूटराइजड किया जायेगा. इसके लिए अधीक्षक से विचार होगा और उनसे पूरी कार्य योजना मांगी जायेगी.
10 दिनों में हो जायेगा कंपनी गठित
कंपनी सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि 10 दिनों के अंदर कंपनी का गठन होगा. कंपनी बनते ही वरीयता वाले काम का फंड आ जायेगा. फंड आते ही काम शुरू हो जायेंगे.
फंड की दिक्कत वाली योजना हो सकते हैं शामिल
कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि जो योजना फंड के अभाव में नहीं हो पा रही हैं और वह योजना लोगों के लिए अहम हैं. ऐसी योजनाओं की पहचान की जायेगी और उन्हें स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रयास होगा.
टेंपू पड़ाव : डिक्शन मोड़, घंटाघर, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक, पुरानी मारुति शो रूम के सामने, जीरोमाइल, माउंट कॉर्मेल के पास, शीतला स्थान चौक, अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चौक, मुसलिम स्कू्ल, टमटम स्टैंड नाथनगर, जेएलएनएमसीएच महाविद्यालय, जहाज घाट बरारी, मधु चौक बरारी, कोतवाली चौक, चंपानाला के पास, तातारपुर, कचहरी चौक.
मोटरसाइकिल स्टैंड : कोतवाली थाना के पास, शहरी चौक से खलीफाबाग चौक के बीच रेमंड शो रूम के सामने उत्तर, खरमनचक.
टेंपू स्टैंड : डिक्शन मोड़, जीरोमाइल चौक, चंपानाला के पास, गुड़हट्टा चौक के पास.
कूड़ा डंपिंग का स्थल चयन, करेंगे दौरा : नगर आयुक्त ने कूड़ा डंपिंग के स्थल चिह्नित करने की बात कही. इस मामले में महापौर व नगर आयुक्त दौरा करेंगे और स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव देंगे.
सड़क किनारे के पोल हटेंगे : सदर एसडीओ ने ट्रैफिक व्यवधान वाली सड़क के पोल हटाने की बात कही इस पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने बताया कि अंडरग्राउंड वायर बिछाने का प्राक्कलन हुआ है, इसमें पोल हट जायेंगे. बीएसएनएल महाप्रबंधक ने भी सर्वेक्षण कर पोल हटाने का आश्वासन दिया. दोनों को एक माह के भीतर काम करने का उन्होंने निर्देश दिया है.
15 दिनों में सड़क पर डिवाइडर का होगा सर्वेक्षण : एनएच को 15 दिनों के अंदर सड़क पर डिवाइडर लगाने संबंधी मामले का सर्वेक्षण करने के लिए कहा. आइआरसी मानक पर चौड़ाई वाली सड़क पर डिवाइडर लगाये जायें.
विभागीय स्वीकृति नहीं मिलने से सेतु पर लाइटिंग बंद : विक्रमशिला सेतु पर लाइटिंग विभागीय स्वीकृति नहीं मिलने से बंद है. अभी तक सेतु पर 80 बल्ब ठीक हो सका है. इस संबंध में प्राक्कलन तैयार करके मुख्यालय भेजा गया है.
प्राइवेट बस स्टैंड : तिलकामांझी का सरकारी डिपो बड़ा है और वहां प्राइवेट बस स्टैंड बनाया जा सकता है.
मायागंज फीडर से होगा सुधार का काम : फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज फीडर की मरम्मत आदि काम से बिजली व्यवस्था सुधार का काम करेगा. इसके बाद एक-एक करके बिजली सब स्टेशन को लिया जायेगा.
बैठक में उपस्थित मेयर, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त व अन्य.
इन विभागों ने दिये अपने रोड मैप
दूरसंचार: इस क्षेत्र में बीएसएनएल सहित अन्य निजी ऑपरेटर ने अपने-अपने रोडमैप दिये. बीएसएनएल ने शहर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने व वाइफाइ जोन बनाने की बात कही. विभिन्न जगह पर टावर खड़ा करने की रिपोर्ट दी. वाइफाइ जोन से नेटवर्किंग बेहतर हाेगा.
सड़क: पथ निर्माण विभाग ने सौंदर्यीकरण के लिए चार सड़क का रोडमैप दिया. इसमें घंटाघर-तातारपुर वाया खलीफाबाग कोतवाली मार्ग, एसएम कॉलेज से कचहरी चौक होकर मिरजान हाट वाले मार्ग, तिलकामांझी वाया आदमपुर होते हुए चंपानगर, अस्थायी बाइपास शामिल हैं.
भागलपुर हाट: सदर अनुमंडल ने बागबाड़ी के बाजार समिति में भागलपुर हाट को विकसित करने की कार्ययोजना पेश की. इसमें हाट की चहारदीवारी, शौचालय सहित अन्य काम, लैंपपोस्ट आदि बातों का उल्लेख है.
यह हैं अन्य वरीयता वाले काम
1. कचरा व पानी निकासी: शहर के कचरा का उचित निस्तारण करने के लिए जगह खोजा जायेगा. जहां सूखा व गीला कचरा को डंप किया जा सके. खस्ताहाल ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की योजना बनेगी, जिससे बारिश या सामान्य दिनों में कोई भी जगह जलजमाव क्षेत्र नहीं बन सके.
2. सौंदर्यीकरण: सैंडिस, लाजपत पार्क जैसे अहम पार्क के साथ अन्य छोटे पार्क का सौंदर्यीकरण होगा. वहां बच्चों के झूले सहित अन्य मनोरंजन के सामान लगेंगे. रेलवे स्टेशन से भी बाहरी परिसर को आकर्षक बनाने के प्रयास होंगे. इसके लिए डीआरएम से बात की जायेगी और उनसे एनओसी लिया जायेगा.
3. पर्यटन: गंगा के किनारे ड्राइव-वे विकसित करने के अलावा आर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम आदि बनाये जायेंगे, जिससे यहां पर्यटन उद्योग पनप सके और लोगों को रोजगार मिले.
4. बिजली: बिजली के संबंध में पावर सब स्टेशन, जर्जर तार आदि में सुधार होगा. पावर सब स्टेशन को ठीक किया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न विभागों से फीड बैक लिया गया. इस फीड बैक को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. जहां सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी.
अजय कुमार चौधरी, एसपीवी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त.
ट्रैफिक को दुरुस्त करने का काम सबसे पहले करेंगे. कार्य योजना को एक-एक करके लागू करेंगे. अगले साल जून में बदली-बदली ट्रैफिक व्यवस्था नजर आयेगी.
अवनीश कुमार सिंह, एसपीवी सीइओ सह नगर आयुक्त,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें