24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू पर वर्चस्व के लिए खूनी टकराव

करारी तिनटंगा . रणवीर यादव की हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल करारी तिनटंगा में गंगा किनारे से बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से बालू उठाव और इसके एवज में रंगदारी वसूलने को लेकर खूनी खेल चल रहा है. इससे यहां दहशत का माहौल है. गोपालपुर : लगभग एक दशक से गंगा […]

करारी तिनटंगा . रणवीर यादव की हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल

करारी तिनटंगा में गंगा किनारे से बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से बालू उठाव और इसके एवज में रंगदारी वसूलने को लेकर खूनी खेल चल रहा है. इससे यहां दहशत का माहौल है.
गोपालपुर : लगभग एक दशक से गंगा किनारे निजी व सरकारी जमीन से दबंगों द्वारा बंदूक के जोर पर बालू उठाया जा रहा है. बालू उठाव के बदले यहां के दबंग अपराधी रंगदारी वसूलते हैं. रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने अपना-अपना इलाका तय कर रखा था.
जमीन किसी की, रंगदारी वसूल रहे अपराधी व दबंग : गंगा के पार से बालू लाने पर कमांडो यादव के गुर्गे रंगदारी वसूलते हैं, तो करारी तिनटंगा के पास गंगा किनारे रणवीर यादव रंगदारी वसूलता था. पूर्व मुखिया विनोद मंडल और अन्य बाहुबली भी पैसे की उगाही करते हैं. अपराधी व बाहुबली जमीन मालिक को नाम मात्र कै पैसे थमा देते हैं. डर से वे कुछ बोल भी नहीं पाते.
चल रहा सफेद बालू का काला कारोबार : सड़क निर्माण से लेकर ईंट भट्ठा में सफेद बालू का इस्तेमाल होता है. हर रोज सैकड़ों नावों से सफेद बालू गंगा पार कहलगांव व घोघा पहुंचाया जाता है. पिछले एक दशक से इस्माइलपुर-बिंद टोली में चल रहे कटाव निरोधी व बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों में सफेद बालू का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. इसके लिए बालू उठाव करने वाले ठेकेदारों से अपराधी व दबंग रंगदारी वसूलते हैं. इस अवैध धंधे ने इलाके में संगठित कारोबार का रूप ले लिया है. बिना पूंजी के मोटी कमाई हो जाती है. यह देख दियारा के अपराधी-दबंग सफेद बालू के काले धंधे में कूद पड़े. अधिक से अधिक कमाई के लिए बाहुबलियों के बीच खूनी टकराव होने लगा.
दो पक्षों में गोलीबारी : गोपालपुर . थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव में दो पक्षों में गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने दियारा में छापेमारी की.
रणवीर के परिजनों ने खायी है बदला लेने की कसम, विरोधी गुट अंडरग्राउंड
चर्चा है कि रणवीर के बड़े भाई कामदेव, जेल में बंद मंझले भाई जग्गन और उसकी ससुराल लतरा के अपराधियों ने रणवीर की हत्या का बदला लेने की कसम खायी है. बताया जाता है कि इन रणवीर के परिजनों ने रणनीति के तहत ही बाहुबली विनोद मंडल का नाम प्राथमिकी में नहीं दिया है. इससे तिनटंगा करारी में दहशत व्याप्त है.
विरोधी गुट अंडरग्राउंड, खूनखराबा रोकने के प्रयास में पुलिस : इधर कामदेव के विरोधी और उसके भाई की हत्या करने के आरोपित फिलहाल अंडरग्राउंड होकर रणनीति तय कर रहे हैं. गोपालपुर पुलिस हत्या के नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर खून-खराबे की आशंका को रोकने के प्रयास में जुटी है. सफेद बालू उठाव के एवज में रंगदारी वसूलने के कारण ही विरोधी गुट ने शातिर अपराधी रणवीर यादव की हत्या कर गंगा नदी में बहा दिया गया.
अभी तक उसका शव नहीं मिला है. सूत्रों का कहना है कि यदि गोपालपुर पुलिस गंगा किनारे बोरा भराई के काम में लगे मजदूरों व मेठों से कड़ाई से पूछताछ करे तो शायद कोई सुराग मिल सकते हैं. पुलिस ने रणवीर यादव की हत्या के नामजद आरोपित बजरंगी मंडल को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें