दुखद. पीरपैंती, सन्हौला व नवगछिया में हादसा
Advertisement
डूबने से तीन की मौत
दुखद. पीरपैंती, सन्हौला व नवगछिया में हादसा पीरपैंती, सन्हौला व नवगछिया में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गयी. तीनों बालक स्नान के लिए गये थे. नवगाछिया : नवगछिया के नया टोला वार्ड नंबर 23 निवासी विष्णु चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार (14) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. राहुल […]
पीरपैंती, सन्हौला व नवगछिया में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गयी. तीनों बालक स्नान के लिए गये थे.
नवगाछिया : नवगछिया के नया टोला वार्ड नंबर 23 निवासी विष्णु चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार (14) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. राहुल दसवीं का छात्र था. नवगछिया में आयी भीषण बाढ़ में विष्णु चौरसिया का घर डूब गया था. उसका परिवार एनएच 31 पर प्लास्टिक टांग कर रह रहा था. रविवार की दोपहर राहुल संतोष धर्मकांटा के पीछे चापाकल पर स्नान करने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गया. आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत से उसकी मां बबिता देवी,
एक भाई और दो बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विष्णु चाय की दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करता है. उसके दो बेटों में राहुल बड़ा था. उसे दो बेटी का भरण पोषण करता था. राहुल उसका बड़ा पुत्र था.
मरगंग में डूबा बच्चा : पीरपैंती बाजार निवासी मो बुद्धुआ के पुत्र मो शहनबाज (08) की शनिवार को मरगंग में डूबने से मौत हो गयी. बालक अपने साथियों के साथ दाेपहर बाद करीब एक बजे मरगंग में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. साथ गये बच्चों ने उसके घरवालों को सूचना दी, तो लोग मरगंग के पास पहुंचे. बालक की तलाश की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, मुखिया पुत्र गुंजन कुमार, उपमुखिया मो बेताब, पंसस सदस्या रूखसाना खातून, मो नियाज आदि ने ग्रामीणों के साथ जाल से बालक की तलाश करायी, लेकिन कोई पता नहीं चला. रविवार को भी बालक की तलाश करायी गयी. शाम को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर पूरब लक्ष्मण मड़र ढाब के पास बालक का शव मिला. परिजनों ने पीरपैंती थाना के आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. बच्चे की मौत पर गांव में मातम छाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गेहरा नदी में स्नान करने गया था बालक : सन्हौला. प्रखंड के सरकंडा गांव के उत्तर गेहरा नदी में रविवार दोपहर अमडीहा गांव निवासी गुलाम रसूल का पुत्र अब्दुल जाकिर (12) डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. अब्दुल जाकिर गांव के बच्चों के साथ नहाने नदी गया था. अचानक नदी में पानी बढ़ने लगा और धारा काफी तेज हो गयी. तेज धार में अब्दुल पानी में बह गया. ग्रामीणों ने काफी देर की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला. सन्हौला थाना के पुसअनि पुरन टुडू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू की. पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने और दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement