भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में शुक्रवार को यहां के पूर्ववर्ती छात्र अबु शालीस पहुंचे. उन्होंने अपनी सफलता पाने का राज वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों से शेयर किया. बता दें कि अबु ने पार्ट थ्री में 72 प्रतिशत अंक के साथ सफलता अर्जित की थी. कुछ सैद्धांतिक पत्रों में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुआ था.
वर्तमान में वे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में जीव रसायन विषय से एमएससी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका आधार इसी विभाग से मजबूत हुआ और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो पाये. समय प्रबंधन, सटीक उत्तर और लिखने के अभ्यास की बदौलत उच्चतम अंक प्राप्त कर सके. बुलबुल रानी, रत्नप्रिया, धनंजय कुमार, मनीष कुमार व सदक फातिमा ने उनसे कई प्रश्न पूछे.
विभागाध्यक्ष डॉ फारुक अली की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन हुआ. इस मौके पर बुलबुल रानी, अर्पणा कुमारी, भूमि कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रंजनी रानी, पुष्पलता, तमन्ना कैफ, सलमा सितारा, मुनील कुमार कापरी, मनीष कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे.