भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की है. शहर के आधे से अधिक हिस्से में पाइप लाइन के अभाव में लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके विपरीत वर्षों से शहर में पाइप बिछाने और उखाड़ने का खेल जारी है. इसी क्रम में एक वर्ष के दौरान निजी एजेंसी पैन इंडिया पाइप लाइन बिछाने को लेकर पैंतरेबाजी ही कर रहा है.
Advertisement
पैन इंडिया व बुडको के फेर में फंसी जनता, पेयजल के लिए लोग परेशान
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की है. शहर के आधे से अधिक हिस्से में पाइप लाइन के अभाव में लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके विपरीत वर्षों से शहर में पाइप बिछाने और उखाड़ने का खेल जारी है. इसी क्रम में एक […]
10 दिन पहले नगर आयुक्त ने दिया था अल्टीमेटम : 10 दिन पहले नगर आयुक्त ने पैन इंडिया की ओर से लगाये गये अनुपयुक्त पाइप को उखाड़ने और गुणवत्ता वाला पाइप बिछाने का अल्टीमेटम दिया था. इतना ही नहीं पानी टंकी के समीप के गड्ढों को भरने का भी अल्टीमेटम दिया था. 10 दिनों में न पाइप उखाड़ा गया और न ही नये पाइप की खरीद की गयी. इससे स्पष्ट दिख रहा है कि पैन इंडिया नगर आयुक्त को बरगला रही है.
इसका असर जनता पर पड़ रहा है. पैन इंडिया बुडको पर आरोप लगा रही है कि बुडको अब तक उनके पत्र का जवाब नहीं दे रही है. ऐसे में लगता है कि यदि बुडको एक वर्ष में जवाब नहीं दे, तो शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम बाधित रहेगा. जबकि एक वर्ष से पाइप लाने और बिछाने पर ही चर्चा हो रही है.
क्लाइंट बुडको को पत्र लिखा गया है. नगर निगम का आदेश है. पाइप को हटा कर नया पाइप लगाना है. इस आदेश को देखते हुए बुडको का क्या विचार है. बुडको की ओर से अब तक जबाव नहीं आया है. लेटलतीफी हो रही है. बुडको के निर्णय पर ही कुछ किया जा सकता है.
अर्णव घोष, उप निदेशक, पैन इंडिया
पाइप को शीघ्र ही उखाड़ना है. इसके लिए अर्णव घोष को तलब किये थे, उनकी विभाग की तकनीकी कारण बता रहे थे. इसलिए उन्हें कुछ समय दिया गया है.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement