24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढों में सड़क, राहगीरों के िलए मुसीबत

भागलपुर : लोहिया पुल से कचहरी चौक तक एनएच टूट कर विशाल गड्ढों में तब्दील हो चुका है. लगभग दो किमी में इस मार्ग पर दर्जन भर से अधिक गड्ढे ऐसे हैं जिसमें गिर कर मोटर साइकिल सवार अक्सर चोटिल हो रहे हैं. सड़क सबसे ज्यादा खतरनाक घंटा घर के पास है. इससे भी ज्यादा […]

भागलपुर : लोहिया पुल से कचहरी चौक तक एनएच टूट कर विशाल गड्ढों में तब्दील हो चुका है. लगभग दो किमी में इस मार्ग पर दर्जन भर से अधिक गड्ढे ऐसे हैं जिसमें गिर कर मोटर साइकिल सवार अक्सर चोटिल हो रहे हैं. सड़क सबसे ज्यादा खतरनाक घंटा घर के पास है. इससे भी ज्यादा खतरनाक भागलपुर एक्सरे व होटल अशोका ग्रांड के सामने है. बरसात के दिनों में सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना है. मार्ग का पिच भाग एक दम गायब हो चुका है. रहा सवाल गिट्टियों का तो वह भी बिखर चुकी है. सड़क तालाब बनी है. मार्ग की इस दुर्दशा से इस पर पड़ने वाले मुहल्ले के लोग काफी आक्रोशित हैं.

सड़क निर्माण के बाद से विभाग मरम्मत के नाम पर केवल खानापूरी कर रही है. इस साल तो विभाग ने मरम्मत तक नहीं कराया. बरसात में यह सड़क अब मौत के द्वार से कम नहीं लगने लगा है. इससे प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों की संख्या में राहगीर सड़क की बदहाली देख विभाग को कोश रहे हैं. विभागीय अधिकारियों को इस मार्ग की सुधि लेने की फुरसत नहीं है. लोगों ने अविलंब मार्ग के मरम्मत की मांग विभाग से की है.

मालूम हो कि लोहिया पुल से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच लगभग सात लंबी सड़क निर्माण पर लगभग 10.59 करोड़ रुपये की लागत आयी थी. यानी, प्रत्येक किमी पर लगभग 1.51 करोड़ रुपया खर्च होने के बाद भी शहर के लोगों को चलने के लिए बेहतर सड़क नहीं मिल सकी. इस वजह से शहरवासी गड्ढों में तब्दील सड़क को लेकर चिंतित हैं.

राधा रानी सिन्हा रोड : सड़क उखाड़ कर बनाने का काम शुरू
घंटा से आदमपुर चौक जाने वाली राधा रानी सिन्हा रोड सड़क को उखाड़ कर बनाने का काम सोमवार से शुरू हुआ है. यह सड़क लगभग 1.16 करोड़ की लागत से बनेगी. हालांकि दो माह से काम शुरू हुआ, इस वजह से अब कांट्रैक्टर के पास निर्माण कराने के लिए चार माह बचा है. यह सड़क लगभग 15 साल पहले बनी थी. निर्माण के दो साल बाद से ही सड़क टूटने लग गयी थी. वर्तमान में इस मार्ग पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति आदमपुर चौक और आकाशवाणी के पास है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मलबा सड़क के गड्ढों में भरने से इस पर चलना दूभर हो गया है. अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें