Advertisement
स्मार्ट सिटी में अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था
सड़क के चौड़ीकरण को लेकर होनी है यह व्यवस्था भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शहर की बिजली व्यवस्था अंडर ग्राउंड की जायेगी, ताकि शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. केंद्र और राज्य सरकार से आवंटन आने के बाद स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू हो जायेगी. […]
सड़क के चौड़ीकरण को लेकर होनी है यह व्यवस्था
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शहर की बिजली व्यवस्था अंडर ग्राउंड की जायेगी, ताकि शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. केंद्र और राज्य सरकार से आवंटन आने के बाद स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू हो जायेगी. सरकार द्वारा एसपीवी के गठन के बाद उसके एकाउंट में स्मार्ट सिटी की राशि आयेगी.
एकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और एकाउंट इसी माह में खोल दिया जायेगा. कारण इस एकाउंट को खोले बिना स्मार्ट सिटी की राशि का एक रुपया भी खर्च नहीं हो पायेगा. स्मार्ट सिटी मेंं शहर के बिजली के खंभे को हटा कर महानगरीय तर्ज पर वायर को अंडर ग्राउंड किया जायेगा. अभी शहर के बिजली के खंभे सड़क पर किनारे में लगे हैं. इससे सड़क के चौड़ीकरण में बाधा आ रही है. इन खंभों को अंडर ग्राउंड कर सड़क पूरी तरह चौड़ी की जायेगी.
अंडर ग्राउंड बिजली व्यवस्था होने से न तो तार टूटने का डर रहेगा,ना ही बारिश और न ही आंधी में बिजली कट होने का खतरा बना रहेगा. मजे से 24 घंटे बिजली व्यवस्था बनी रहेगी. अंडर ग्राउंड बिजली व्यवस्था होने से सड़क के चौड़ीकरण होने से सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर लगा कर बिजली के खंभे लगाकर उसमें लाइट की व्यवस्था की जायेगी, जिससे सड़क पर दोनों ओर से गाड़ियां चली जायेगी.
शहर में कई जगहों पर बनेंगे छोटे-छोटे पार्क : स्मार्ट सिटी में शहर को विकसित करने के बाद महानगरीय तर्ज पर शहर के कई जगहों पर छोटे-छोटे पार्क बनाये जायेंगे जहां बच्चें मजे से खेल पायेंगे. पार्क में मिकी-माउस, झूला सहित रात में लाइट भी जली रहेगी. पार्क में बड़े लोगों के लिए बैठने की भी व्यवस्था होगी.
सड़कों के किनारे बैठने के लिए बनेंगे सीटिंग बेंच
स्मार्ट सिटी में जब सड़क चौड़ी और बिजली के खंभे अंडर ग्राउंड हो जायेगी तो लोगों को बैठने के लिए सड़क किनारे सीटिंग बेंच बनायेगा जायेगा, ताकि पैदल चलने वाले लोग टहलने के बाद वहां थोड़ी देर बैठकर आराम कर सकें. इतना ही सड़क के दोनों ओर पेड़ भी लगाया जायेगा ताकि प्रदूषण से बचा जा सके. सभी पौधे के देख-रेख के लिए पीपीपी मोड कर कर्मचारी को बहाल भी किये जाने की संभावना है, ताकि उस पौधे को पेड़ का रूप दिया जा सके.
जगह-जगह लगेंगे कूड़ादान
स्मार्ट सिटी में सड़क के दोनों तरफ सड़क पर कोई कूड़ा ना फेंके इसके लिए छोटे-छोटे कूड़ेदान लगाये जायेंगे. प्रतिदिन सुबह पांच बजे के पहले मिनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उस कूड़ा को उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement