27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को ले किया हंगामा

गुरुनानकपुरा कॉलोनी के लोगों का सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा भागलपुर : लगभग 36 घंटे से बिजली-पानी संकट से जूझ रहे जीरोमाइल स्थित गुरुनानकपुरा कॉलोनी के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. लोगों ने शनिवार देर रात लगभग नौ बजे सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र पर जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों को विद्युत उपकेंद्र से […]

गुरुनानकपुरा कॉलोनी के लोगों का सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा

भागलपुर : लगभग 36 घंटे से बिजली-पानी संकट से जूझ रहे जीरोमाइल स्थित गुरुनानकपुरा कॉलोनी के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. लोगों ने शनिवार देर रात लगभग नौ बजे सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र पर जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों को विद्युत उपकेंद्र से खदेड़ दिया व विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने लोगों को
समझा-बुझा कर शांत करायी और
बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफॉर्मर बदलने का भरोसा दिलाया. इसके बाद ताला खुला, तो कर्मचारी वापस हुए और बिजली चालू हो सकी. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद इसे बदलने के लिए कंपनी टालमटोल कर रही है. ट्रांसफॉर्मर बदलने के बजाय इसे दुरुस्त करने के नाम पर नौटंकी करता रहा. अब यह स्पष्ट हो गया कि ट्रांसफॉर्मर जल गया है, तो कब तक बदला जायेगा, यह भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है. ट्रांसफॉर्मर जलने से कॉलोनी अंधेरे में डूबा है. लोगों को ए बूंद पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. हंगामा के कारण तिलकामांझी, सेंट्रल जेल, वाटर सप्लाइ एवं जीरोमाइल की बिजली लगभग डेढ़ घंटे तक ठप रही. इसे चालू कराने के लिए पुलिस प्रशासन और फ्रेंचाइजी कंपनी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. जब चालू हुआ, तो लोगों को बिजली मिली और राहत महसूस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें