भागलपुर : प्रलयंकारी बाढ़ के बाद कहलगांव क्षेत्र में खराब हुए हाइवे व सड़कों की मरम्मतीकरण को लेकर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने आवाज बुलंद की है. विधायक श्री सिंह ने इस मुद्दे पर सूबे के डिप्टी सीएम व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर समस्याओं को दूर करने की मांग की है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लिखे पत्र के जरिये विधायक श्री सिंह ने मांग की है कि बाढ़ के कारण खराब हुए कहलगांव-भागलपुर के बीच की पुलिया और हाइवे,
अगरपुर-कोतवाली-मिर्जाहाट पथ की मरम्मत की जाये. श्री सिंह ने त्रिमुहान-एकचारी-महगामा पथ के घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए कहा कि इसके निर्माणदायी संस्था से पुन: इसका निर्माण कराया जाये. ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार से मांग की है कि खड़हारा-संथाल परगना पथ, गोराडीह-जयखुट पथ, ग्राम कोदवार से प्रशस्तडीह पथ, जानीडीह से कुशाहा जाने वाले पथ की मरम्मत की जाये.