24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू तैयारी.मेढ़पूजा के साथ प्रतिमा व पंडाल का होगा निर्माण

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न स्थानों पर िनर्माण शुरू कर दिया गया है. भागलपुर : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा समिति की ओर से स्थानों का रंग-रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण व पंडाल निर्माण का शुभारंभ हो गया. तैयारी […]

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न स्थानों पर िनर्माण शुरू कर दिया गया है.

भागलपुर : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा समिति की ओर से स्थानों का रंग-रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण व पंडाल निर्माण का शुभारंभ हो गया. तैयारी की समीक्षा के लिए लगातार बैठक हो रही है, ताकि किसी तरह की कमी पूजा के दौरान नहीं रह जाये.
सत्कार क्लब का भूमिपूजन आज
कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सत्कार क्लब की ओर से 27वां वर्ष मेरठ विकिपिडिया मंदिर के स्वरूप में पंडाल सजाया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को पंडाल निर्माण का भूमिपूजन होगा. पंडाल का निर्माण मालदा के कारीगर करेंगे. शहनाई टेंट ने सजावट का जिम्मा लिया है.
लाइटिंग की जिम्मेवारी बिट्टू ने लिया है. प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के कलाकार सेंग पाल के नेतृत्व में हो रहा है. पूरा साज-सज्जा कोलकाता से मंगाया जायेगा. पूजन की तैयारी के लिए रविवार को बैठक होगी. इसके बाद ही पूरा निर्णय लिया जायेगा.
मुंदीचक गढ़ैया में प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में: मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा मंदिर में 1956 से लगातार दुर्गा पूजा हो रही है. सचिव कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि साउथ के मंदिर का विचार किया जा रहा है.
अभी पूरी तरह से निर्णय नहीं हुआ है. शुक्रवार को पंडाल निर्माण के लिए भूमिपूजन होगा. प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है. अंबे के रंजीत पंडित प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें पंडाल के स्वरूप का निर्णय होगा.
दुर्गाबाड़ी में 99वें वर्ष होगी मां की पूजा : दुर्गाबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मेढ़ पूजा हुई और प्रतिमा का निर्माण शुरू हो गया. साथ ही पूजन की तैयारी शुरू हो गयी. 28 अगस्त को आमसभा हुई. इसमें पूर्ववत डॉ सोमेन चटर्जी को अध्यक्ष, सुब्रतो मोइत्रा को सचिव, अमित कुमार राय को कोषाध्यक्ष, डॉ अमिता माेइत्रा, दिलीप कुमार भौमिक व जयंत कुमार घोष को उपाध्यक्ष बनाया गया. शताब्दी समारोह को देखते हुए डॉ शंकर को संयोजक बनाया गया.
संजय घोष को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया. षष्ठी से दशमी पूजा तक अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन होगा. इस दौरान योग प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम का नेतृत्व निरुपमकांति पाल करेंगे. पूजन के दौरान भोग का प्रभारी अजीत नियोगी को बनाया गया है. पूजन के लिए पृथिस राय को प्रभारी बनाया गया है.
खूंटी पूजा से शुरू हुआ पंडाल का निर्माण : इस बार जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में हंगरी के संसद भवन के स्वरूप में मां दुर्गा का पंडाल सजाया जायेगा. जुबक संघ के सचिव बबन साहा ने बताया कि रविवार को पंडाल के निर्माण के लिए खूंटी पूजा सह भूमि पूजन हो चुका है. पंडाल के निर्माण के लिए मालदा से मो फक्कू, प्रतिमा निर्माण कि लिए मूर्तिकार सुब्रतो पाल, थर्मोकोल सजाने के लिए तपन सरकार, लाइट के लिए मुन्ना जी का सहयोग मिल रहा है.
10 दिनों का होगा शारदीय नवरात्र
ज्योतिषियों का मानना है कि नवरात्र का बढ़ना सभी लोगों के िलए शुभ
इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिनों का है, जिसे ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना गया है. नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इतना ही नहीं तिथि घटने पर नवरात्र आठ दिन की भी हो जाती है.
एक अक्तूबर शनिवार को कलश स्थापना होगी और 10 अक्तूबर को संपन्न होगी. एक अक्तूबर को मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी. दो अक्तूबर रविवार को सुबह 5:53 बजे द्वितीया तिथि लग रही है, जो सोमवार की सुबह 7:44 बजे तक रहेगी. सूर्योदय के बाद तक द्वितीया होने पर पूरे दिन द्वितीया तिथि मान्य होगी. इस कारण नवरात्र 10 दिन की हो रही है.
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि आम तौर पर नवरात्र नौ दिन की होती है. कभी-कभार घटती-बढ़ती है. नवरात्र का बढ़ना शुभ माना जाता है, जो समृद्धि का सूचक है. इस बार नवरात्र में कलश स्थापना एक अक्तूबर को, 10 को नवमी व 11 अक्तूबर को विजया दशमी है.
नवरात्र तारीख दिन
प्रतिपदा एक अक्तूबर शनिवार
द्वितीया दो अक्तूबर रविवार
द्वितीया तीन अक्तूबर सोमवार
तृतीया चार अक्तूबर मंगलवार
चतुर्थी पांच अक्तूबर बुधवार
पंचमी छह अक्तूबर गुरुवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें