24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने किया एनएच जाम

राहत की मांग. मुआवजा राशि नहीं मिलने से सहौड़ा के लोगों का फूटा गुस्सा राहत सामग्री व मुआवजा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित रंगरा प्रखंड के सहौड़ा गांव के बाढ़पीड़ितों ने बुधवार को मंदरौनी गांव के पास एनएच 31 दो घंटे तक जाम कर दिया. नवगछिया : बड़ी संख्या में महिलाएं भी लाठी लेकर सड़क […]

राहत की मांग. मुआवजा राशि नहीं मिलने से सहौड़ा के लोगों का फूटा गुस्सा

राहत सामग्री व मुआवजा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित रंगरा प्रखंड के सहौड़ा गांव के बाढ़पीड़ितों ने बुधवार को मंदरौनी गांव के पास एनएच 31 दो घंटे तक जाम कर दिया.
नवगछिया : बड़ी संख्या में महिलाएं भी लाठी लेकर सड़क पर उतर आयी थीं. महिलाओं को समझाने आये पदाधिकारियों को उनके रोष का सामना करना पड़ा. बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने मुआवजा राशि और राहत सामग्री देने आ आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
बाढ़ पीड़ितों ने बतायीं समस्याएं
बाढ़ पीड़ितों का आरोप था कि वे लोग एक माह से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें चूड़ा-गुड़ के अलावा कुछ भी नहीं मिला है. उन लोगों को अब तक राहत का एक दाना नहीं दिया गया है. हमारे गांव में पानी है. हम लोग सड़क पर रह रहे हैं. प्रशासन द्वारा पानी निकलने की भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. गांव के सारे चापाकल डूब गये हैं. पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है.
मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए जटिल प्रक्रिया बतायी जा रही है. छह हजार रुपये मुआवजा राशि के लिए चार पाहचान पत्र मांगे जा रहे हैं. चार पहचान पत्रों में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड मांगे जा रहे हैं. हमारे पास सारे प्रमाण पत्र नहीं हैं. बीडीओ ने कहा कि एक बैंक खाता और वोटर आइ कार्ड ही देना है.
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का निदान नहीं हुआ, तो हम लोग फिर सड़क जाम कर देंगे.
जाम में फंसे लोगों को हुई परेशानी : जाम के कारण सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खास कर यात्री वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुर्सेला के सुमन कुमार, समेली के रवि कुमार, कटिहार के माधव राम को भागलपुर जाना था. ये लोग बस पर जाम टूटने का इंतजार कर रहे थे. नवगछिया के सुधीर मंडल, नारायणपुर के अमित कुमार को कटिहार जाना था. वे पैदल ही जा रहे थे. दोनों ने कहा कि वे लोग अब पैदल रंगरा चौक जायेंगे. वहां से कटिहार के लिए दूसरी गाड़ी पकड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें