भागलपुर : गंगा की बाढ़ से इस बार भागलपुर को काफी क्षति हुई है. यहां की बड़ी आबादी इससे प्रभावित हुई है. इस बाबत सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि 14 अगस्त से गंगा में उफान बढ़ी और 18 अगस्त से अपनी पीड़ित जनता से मिल रहे हैं. जो गांव में फंसे […]
भागलपुर : गंगा की बाढ़ से इस बार भागलपुर को काफी क्षति हुई है. यहां की बड़ी आबादी इससे प्रभावित हुई है. इस बाबत सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि 14 अगस्त से गंगा में उफान बढ़ी और 18 अगस्त से अपनी पीड़ित जनता से मिल रहे हैं. जो गांव में फंसे थे,
उनसे उनके घर पर नाव से पहुंचे. उनकी परेशानी महसूस की. लगातार उनकी पीड़ा दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. सांसद ने कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक जनता परेशान होती रहेगी. इसके लिए वे संसद में भी आवाज उठायेंगे. स्थायी निदान होगा, तो लोगों को ऐसी विभीषिका झेलनी नहीं पड़ेगी.
श्री मंडल ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद जो सबसे बड़ी चुनौती है, वह संक्रमण की है. इससे निबटने के लिए हर संभव तैयार रहने और इससे बचने के त्वरित उपाय करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है.
बाढ़ प्रभावित इलाके की स्थिति देख साफ-साफ दिख रहा है कि कहीं भी, कभी भी डायरिया के अलावा अन्य संक्रमण फैल सकता है. अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया है कि वे अपने-अपने इलाके में जन-जागरण का काम करे. लोगों को बताये कि सस्ती मछलियां के लालच में न पड़ें. पानी उबाल कर पीयें. व्यापक पैमाने पर घर बहे, टूटे-फूटे, ध्वस्त हो गये. उनके लिए प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. सरकार ऐसे पीड़ितों को अनुदान देगी.
सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. बुधवार को एनएच 31, एनएच 80 व स्टेट हाइवे का निरीक्षण संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे. इसके बाद गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी के साथ बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. किसानों की उम्मीदें जाया नहीं जायेगी. हर संभव मदद पहुंचायी जायेगी.