21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से जन-धन की भारी क्षति

केंद्र सरकार को जायेगी क्षति रिपोर्ट, आकलन की प्राथमिक रिपोर्ट भेजी विभिन्न विभागों से आयी रिपोर्ट, आकलन जारी भागलपुर : जिले में बाढ़ से करीब 300 करोड‍् रुपये से अधिक की क्षति का प्रारंभिक अनुमान है. आपदा को लेकर विभिन्न विभागों ने क्षति का आकलन रिपोर्ट दिया है. अभी भी आकलन का कार्य जारी है. […]

केंद्र सरकार को जायेगी क्षति रिपोर्ट, आकलन की प्राथमिक रिपोर्ट भेजी

विभिन्न विभागों से आयी रिपोर्ट, आकलन जारी
भागलपुर : जिले में बाढ़ से करीब 300 करोड‍् रुपये से अधिक की क्षति का प्रारंभिक अनुमान है. आपदा को लेकर विभिन्न विभागों ने क्षति का आकलन रिपोर्ट दिया है. अभी भी आकलन का कार्य जारी है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने केंद्र सरकार को भेजे जानेवाली क्षति रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट पर केंद्रीय टीम दौरा करेगी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पानी घटने पर ही पूरी क्षति की तसवीर साफ होगी. केंद्र को फिलहाल विभिन्न विभागों के प्रारंभिक आकलन का अनुमान भेजा है. ग्रामीण स्तर पर सर्वे शुरू है. इस सर्वे में आपदा प्रभावित परिवार को मुआवजा भी दिया जा रहा है.
पंचायतों की संख्या 131
गांवों की संख्या 418
संरचना की क्षति 84 करोड़
पशुओं की संख्या 115000
फसल व पशु चारा क्षति 139 करोड़
निजी गृह की क्षति 70 करोड़
गिरे घर की संख्या 8038
झोपड़ी की संख्या 7703
कच्चा घर 2068
फसल क्षति 76 हजार हेक्टेयर
इसके अलावा अन्य कई विभागों की भी क्षति रिपोर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें