भागलपुर : नाथनगर में सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने राहत शिविरों की सूरत बिगाड़ कर रख दी. कल तक राहत शिविर के जिन सूखे शेडों में मवेशी व आदमी आराम से ठहरे हुए थे. आज वहां कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा था. ड्योढ़ी मैदान में पानी की निकासी कोई इंतजाम नहीं होने कारण प्राय़: हर जगह घुटने भर पानी भर गया था.
इस कारण पशुओं व मवेशी पालकों को काफी परेशानी हो रही थी. कई मवेशी पालक कीचड़ में फिसल कर घायल हो गये थे. बता दें महाशय ड्योढ़ी मैदान राहत शिविर में लगभग एक हजार मवेशी और डेढ़ हजार से अधिक बाढ़ पीड़ित ठहरे हुए हैं. यहां मात्र दो
चापाकल है, जिससे लोग पीने का पानी लेते हैं. सुबह की बारिश के कारण चापाकल के पास काफी कीचड़ जमा हो गया है. लोग इसी कीचड़ में चल कर पानी भर कर पी रहे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से राहत शिविर में भोजन, टैंकर का पानी व मेडिकल कैंप की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भोजन शिविर में भोजन खाकर वापस घर चले जाते हैं.