सीओ से लगायी भोजन देने की गुहार
Advertisement
महादलित महिलाओं को नहीं मिला भोजन
सीओ से लगायी भोजन देने की गुहार सुलतानगंज : गनगनिया पंचायत के सरकारी राहत शिविर में शनिवार को 135 महिलाओं को भोजन नहीं मिला. महिलाओं ने कहा कि उन्हें शिविर से निकाल दिया गया. इसके बाद महिलाओं ने सीओ श्रीधर पांडेय से मिल कर भोजन देने की गुहार लगायी. महिलाओं ने बताया कि शिविर में […]
सुलतानगंज : गनगनिया पंचायत के सरकारी राहत शिविर में शनिवार को 135 महिलाओं को भोजन नहीं मिला. महिलाओं ने कहा कि उन्हें शिविर से निकाल दिया गया. इसके बाद महिलाओं ने सीओ श्रीधर पांडेय से मिल कर भोजन देने की गुहार लगायी. महिलाओं ने बताया कि शिविर में हमलोग भोजन करने बैठे थे.
तभी कुछ बिचौलियों ने कहा कि सीओ राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. भोजन सीमित लोगों का बना है. ऐसे में तुमलोगों को हम भोजन नहीं करा सकते है. महिलाओं ने बताया कि हमलोगों का बाढ़ के पानी में सब कुछ बह गया. शिविर के भरोसे ही हमलोग अपनी जिंदगी काट रहे थे. बच्चे भूख से व्याकुल हैं. सीओ श्रीधर पांडेय ने महिलाओं को राहत सामग्री दी.
कहते हैं सीओ : सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. शिविर में पानी हटने तक पीड़ितों को सारी सुविधा दी जायेगी. पीड़ित परिवार जब तक चाहे शिविर में रह सकते है.
कहते हैं मुखिया : गनगनिया पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि शिविर से किसी को नहीं भगाया गया है. यह आरोप बेबुनियाद है. पंचायत के कुछ बिचौलिया पीडि़त परिवारों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement