इस्माइलपुर-बिंदटोली में स्परों की स्थिति गंभीर : अभियंता प्रमुख
Advertisement
बिजली की समस्या, मोबाइल सेवा भी ध्वस्त
इस्माइलपुर-बिंदटोली में स्परों की स्थिति गंभीर : अभियंता प्रमुख गोपालपुर : ल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गंगा नदी के जलस्तर में आधा मीटर कमी की संभावना है. गंगा के जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है. […]
गोपालपुर : ल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गंगा नदी के जलस्तर में आधा मीटर कमी की संभावना है. गंगा के जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है. दूसरी ओर जलस्तर में कमी होने के कारण स्परों पर कटाव होने की संभावना के मद्देनजर सभी स्परों की निगरानी करने का निर्देश अभियंताओं को दिया गया है. शुक्रवार को नाव से जमीनदारी बांध का निरीक्षण किया जायेगा.
स्पर आठ पर लगातार हो रहा कटाव : पिछले दो दिनों से स्पर संख्या आठ पर हो रहे कटाव के कारण इस स्पर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बांध पर अतिक्रमण के कारण नाव से बालू भरी बोरियों को स्पर आठ पर लाया जा रहा है. स्पर संख्या पांच, छह व सात पर भी बांस का बंडल देने का निर्देश दिया गया है. गंगा नदी बांध के बिलकुल करीब बह रही है. स्पर संख्या सात की डाउनस्ट्रीम में बांध से नदी के सटने के कारण तटबंध पर रह रहे लोगों की धड़कनें बढ़ गयी हैं.
मुख्य अभियंता सियाराम पासवान, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चंद्र व अधीक्षण अभियंता द्वय ई सफदर आलम व ई राजू सिन्हा यहां मौजूद थे. दो लाख सीमेंट की बोरियों में बालू भरने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बोरियों में 25 किलो की जगह मात्र 15 किलो ही बालू भरा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement