21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नये इलाकों में फैला पानी

आफत. नवगछिया में मुरली-बनिया सड़क बही, लोगों के लिए नौका ही सहारा नवगछिया में नये इलाकों में पानी फैल रहा है. शहरी क्षेत्र में पानी बढ़ता ही जा रहा है. अब यहां के लोग पूरी तरह से नाव पर आश्रित हो गये हैं. गुरुवार को मुरली और बनियां गांव की सड़क भी पानी के तेज […]

आफत. नवगछिया में मुरली-बनिया सड़क बही, लोगों के लिए नौका ही सहारा

नवगछिया में नये इलाकों में पानी फैल रहा है. शहरी क्षेत्र में पानी बढ़ता ही जा रहा है. अब यहां के लोग पूरी तरह से नाव पर आश्रित हो गये हैं. गुरुवार को मुरली और बनियां गांव की सड़क भी पानी के तेज बहाव में बह गयी.
नवगछिया : वगछिया अनुमंडल के गोपालपुर-इस्माइलपुर प्रखंड स्थित गंगा प्रसाद बांध लक्ष्मीपुर के पास ध्वस्त होने के एक सप्ताह बाद भी नवगछिया में गंगा के तांडव में कोई कमी नहीं आ रही है. शहर में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में घुसे पानी में भी वृद्धि ही हो रही है. करोड़ों की फसल पहले ही बरबाद हो चुकी है. किसान पेट के बल हो गये हैं. गंगा के बांध के स्तर से नवगछिया शहर का स्तर कम होने के कारण शहर में पानी की आमद बढ़ती जा रही है.
कई नये इलाकों…
मकंदपुर चौक के पास रंगरा की ओर हो रहा पानी का बहाव : मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 के दोनों तरफ से रंगरा की ओर हो रहे पानी का बहाव ने नये इलाकों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. चार चक्का वाहन से लगभग पांच किलोमीटर घूम कर नवगछिया आनेवाली मुरली और बनियां गांव की सड़क भी गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गयी. इसके साथ ही अब नवगछिया पूरी तरह से नाव पर आश्रित हो गया है. रंगरा प्रखंड के बनिया गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़क भंग हो जाने के कारण एनएच से नवगछिया बाजार और स्टेशन आने-जाने के लिए कोई भी मार्ग सूखा नहीं रह गया है. लोग तैर कर या फिर नाव से आवागमन कर रहे हैं.
हर तरफ हो रहा तेज बहाव : मकंदपुर चौक से लेकर मदन अहिल्या कॉलेज तक सड़क पर पानी का तेज बहाव जारी है. नवगछिया एसपी कार्यालय के सामने से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर भी तेज बहाव हो रहा है. नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी पानी में ही आवागमन करना पड़ रहा है.
बैंकिंग सेवा प्रभावित : बाढ़ के कारण नवगछिया में बैंकिंग सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. मकंदपुर एनएच स्थित एसबीआइ के चार एटीएम पानी में डूबे हुए हैं. नवगछिया में एनएच-31 स्थित सभी एटीएम में पानी घुस गया है. एनएच पर पैसे निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग तैर कर या नाव से नवगछिया बाजार जा कर पैसे की निकासी कर रहे हैं.
जमुनिया कब्रिस्तान के पास 14 नंबर सड़क से सटा पानी : नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदहदपुर भंवरा को खोल दिये जाने से खरीक प्रखंड की ओर तेजी से बाढ़ का पानी आ रहा है. गुरुवार देर शाम तक लत्तीपुर-तेतरी 14 नंबर सड़क को जमुनिया कब्रिस्तान के पास बाढ़ का पानी सट गया था. यही स्थिति रही तो अगले दो दिनों में जमुनिया गांव, तुलसीपुर, गोटखरीक में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. मालूम हो कि मदहदपुर के पास भंवरा खोले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार की रात जम कर मारपीट हुई थी. बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भंवरा खोल दिया गया.
सबौर-मसाढ़ू पुल के बीच बाढ़ के साथ बह गया एनएच-80 भी
अब खरीक की तरोफ गंगा ने किया रुख
बाबा बिशु राउत संपर्क पथ पर देर शाम पहुंचे सांसद
पानी के बहाव को रोकने के लिए अभियंताओं से की बातचीत
बाबा विशु राउत सेतु पथ पर कमर से ऊपर पानी
बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर रेलवे ओवरब्रिज के पास करीब दो सौ मीटर में हो रहा पानी का बहाव गुरुवार को और तेज हो गया. बाबा बिशु राउत संपर्क पथ पर नाव चलने लगी है. देर शाम भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने अभियंताओं के साथ बाबा बिशु राउत सेतु संपर्क पथ के बहाव स्थल का मुआयना किया. सांसद ने अभियंता कासिम को आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने काे कहा.
तीसरे दिन भी सड़क पर लगी अदालत : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लगातार तीसरे दिन भी सड़क पर ही न्यायालय लगा कर आवश्यक सेवाओं का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें