28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के नये इलाके डूबे

आपदा. बाढ़ का पानी घटा, पर महामारी की बढ़ी आशंका भागलपुर : गंगा के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. हालांकि, इसकी गति धीमी है. गांवों का पानी भी निकलने लगा है. इसके साथ ही बाढ़ से हुई तबाही भी दिखने लगी है. इसके साथ ही महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गयी […]

आपदा. बाढ़ का पानी घटा, पर महामारी की बढ़ी आशंका

भागलपुर : गंगा के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. हालांकि, इसकी गति धीमी है. गांवों का पानी भी निकलने लगा है. इसके साथ ही बाढ़ से हुई तबाही भी दिखने लगी है. इसके साथ ही महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है. कटिहार में बाढ़ से लोगाें को अब तक राहत नहीं मिली है.
मुंगेर में पिछले पांच दिनों में जल स्तर में मात्र 50 सेंटीमीटर की कमी आयी है. हर दिन जल स्तर में महज 10 सेंटीमीटर कम हो रहा है. खतरे के निशान से अब भी गंगा 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा 39.68 मीटर की ऊचाई पर बह रही है. जिला स्वास्थ्य समिति से मिली रिपोर्ट के अनुसार 45 गांवों में महामारी फैलने की आशंका है.
कटिहार में गंगा, कोसी, कारी कोसी व बरंडी नदियों के जल स्तर में हल्की नरमी के बावजूद आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही. कुरसेला के पावर सब स्टेशन व बाजार में पानी घुसने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी है. खास कर गुमटी टोला रिंग बांध टूटने के बाद स्थिति और भी भयावह बनती जा रही है. इस बांध के टूटने से समेली व कुरसेला प्रखंड के कई नये इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है.
लखीसराय में भी जल स्तर घटने के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. सोमवार को डूबी रहुआ निवासी उत्तम यादव की 15 वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी का शव मंगलवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुआ ढावा के समीप मिला. खगड़िया में बीते 24 घंटे में चार सेमी जल स्तर घटा है. गंगा के जल स्तर में हुई मामूली कमी का असर बूढ़ी गंडक पर भी पड़ा है. गंडक का भी जल स्तर 11 सेमी घटा है.
अपार्टमेंट से गिर कर बाढ़पीड़ित बच्ची की मौत : सबौर में बाबूपुर के पास स्थित एक अपार्टमेंट से गिर कर बाढ़पीड़ित 10 वर्षीया बच्ची गुड़िया की मौत हो गयी. वह अपार्टमेंट की सीढ़ी पर खेल रही थी, तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गयी. गुड़िया नवटोलिया चौका निवासी मदन मंडल की पुत्री है. मदन मंडल ने अपार्टमेंट में परिवार के साथ शरण ले रखी है. घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट व उसके पास रह रहे बाढ़पीड़ितों के बीच कोहराम मच गया़
बाढ़ के पानी में डूबने से चार की मौत : नवगछिया में तीन व भागलपुर में एक की मौत डूबने से हो गयी. घोघा थाने के फुलकिया दिलदारपुर निवासी कमलेश मंडल का छह वर्षीय पुत्र ओमराज की मौत डूबने से हो गयी. नवगछिया अनुमंडल में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से तीन की मौत हो गयी. मृतकों में दो गोपालपुर प्रखंड के अलग-अलग गांवों बड़ी मकंदपुर और गोसंयगांव के, तो एक नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर बलहा गांव के हैं.
मुंगेर में एनएच 80 पर शव का हो रहा दाह-संस्कार
बाढ़ के कारण शव के दाह-संस्कार में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरियारपुर प्रखंड की सभी 11 पंचायतें पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबी हैं. इसके कारण जगह के अभाव में लोगों को मजबूरी में सड़कों पर ही चिता सजानी पड़ रही है. राष्ट्रीय उच्च पथ 80 बोचाही मुसना पुल के निकट ही मंगलवार को शव का दाह संस्कार किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें