28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों से मारपीट, जाम आगजनी और तोड़फोड़

बिजली संकट. फूटा आक्रोश, सड़क पर उतरे उपभोक्ता बिजली संकट झेल रहे लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया. लोगों के गुस्से से पूरे दिन शहर आंदोलित रहा. लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों को जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन किया. विद्युत उपकेंद्रों का घेराव कर कर्मियों के साथ मारपीट की व कार्यालयों में तोड़फोड़ […]

बिजली संकट. फूटा आक्रोश, सड़क पर उतरे उपभोक्ता

बिजली संकट झेल रहे लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया. लोगों के गुस्से से पूरे दिन शहर आंदोलित रहा. लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों को जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन किया. विद्युत उपकेंद्रों का घेराव कर कर्मियों के साथ मारपीट की व कार्यालयों में तोड़फोड़ की.
भागलपुर : बिजली संकट की वजह से पांचवें दिन सोमवार को भी पूरा शहर आंदोलित रहा. आंदोलनकारी बिजली उपभाेक्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम व टायर जला कर प्रदर्शन किया. पटल बाबू रोड स्थित सुपर मार्केट के बिजली बिल कलेक्शन सेंटर को बंद कराया. खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रधान कार्यालय में ताला जड़ा. यहां तोड़फोड़ भी की गयी. इसके अलावा नाथनगर के विद्युत उपकेंद्र में कर्मचारियों के साथ मारपीट की. यहां तोड़फोड़ करने के अलावा कर्मचारियों को खदेड़ दिया.
मेंटेनेंस टीम को बनाया बंधक: बाल्टी कारखाना चौक पर उपभोक्ताओं ने मेंटेनेंस टीम को घंटों बंधक बना कर रखा.
कर्मियों को खदेड़ा…
अलीगंज में उपभोक्ताओं के हुजूम ने घेराव कर कर्मचारियों को खदेड़ दिया गया और बिजली बंद करा दी गयी. उपभोक्ताओं के हंगामा से कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना रहा. दहशत के कारण कर्मचारी मोजाहिदपुर पावर हाउस से भाग खड़े हुए. कुल मिला कर पूरा शहर आंदोलित रहा. सड़क जाम, प्रदर्शन और आगजनी से चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था बाधित रही. पूरा शहर अस्त-व्यस्त रहा. आंदोलनकारियों के समक्ष पुलिस भी बेबस नजर आयी.
विद्युत उपकेंद्रों व कार्यालयों का किया घेराव, नारेबाजी
सरयू देवी हाइस्कूल के पास बिजली कर्मी से मारपीट करते आक्रोशित लोग. (देखें पेज 02 भी)
खरमनचक में फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रधान कार्यालय में जड़ा ताला
मोजाहिदपुर में लोगों ने बंद कराया बिल कलेक्शन सेंटर
नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में की मारपीट, तोड़फोड़, प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों पर दर्ज करायेंगे प्राथमिकी : महाप्रबंधक
फ्रेंचाइजी कंपनी के महाप्रबंधक विनोद असवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं का आंदोलन अराजकता पैदा कर रही है. तोड़फोड़ और मारपीट न्यायोचित नहीं है. फुटेज एसएसपी को दिया जायेगा और इसमें संलिप्त लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी
प्रदर्शनकारियों पर दर्ज…
उतरने के बाद मूव करने की स्थिति में रहा, तो लाइन दुरुस्त करायी जायेगी. इससे लोगों को निर्बाध बिजली मिलने लगेगी. परेशानी दूर हो जायेगी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में दोपहर दो बजे से सुबह छह बजे तक के लिए अतिरिक्त पूर्व सैनिक की ड्यूटी लगायी गयी है. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की समस्या से निबटने के लिए विभिन्न सेक्शन के चुनिंदा एक्सपर्ट को लेकर टीम बनायी गयी है. यह टीम अलीगंज, मोजाहिदपुर, सीएस, पूर्वी शहर के तीनों उपकेंद्र के लिए रखी गयी है. फ्यूज कॉल को कितनी देर में अटेंड किया जा रहा है, इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. सभी विद्युत उपकेंद्र में लाइनमैन और इंजीनियर को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
बिजली को लेकर रोड जाम व तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. किसी को भी इस तरह हंगामा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें