वरीय प्रभारी से मांगे राहत शिविर का रिपोर्ट कार्ड
Advertisement
वरीय प्रभारी ने दिया शपथ पत्र झूठा पाये जाने पर कार्रवाई
वरीय प्रभारी से मांगे राहत शिविर का रिपोर्ट कार्ड सीएम दौरे में जांच में पायी गयी कमी पर कार्रवाई भागलपुर : लाधिकारी आदेश तितरमारे ने शहर के 46 जगहों पर चल रहे राहत शिविरों की रिपोर्ट संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी से ली. सभी वरीय प्रभारी को अपने प्रखंड के अंतर्गत चल रहे शिविर को […]
सीएम दौरे में जांच में पायी गयी कमी पर कार्रवाई
भागलपुर : लाधिकारी आदेश तितरमारे ने शहर के 46 जगहों पर चल रहे राहत शिविरों की रिपोर्ट संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी से ली. सभी वरीय प्रभारी को अपने प्रखंड के अंतर्गत चल रहे शिविर को लेकर शपथ पत्र मांगा. शिविर में सुविधाओं को लेकर 42 अलग-अलग बिंदुओं की वस्तु स्थिति वरीय प्रभारी प्रस्तुत किये. इन राहत शिविर में निरीक्षण करने गये पदाधिकारियों संबंधित रिपोर्ट कार्ड की पड़ताल करेंगे. अगर रिपोर्ट कार्ड से दी गयी सुविधा में मेल नहीं खाया तो शिविर प्रभारी सहित अन्य जिम्मेवार अफसरों पर कार्रवाई होगी. डीएम ने तीन-तीन राहत केंद्र के ऊपर प्रभारी पदाधिकारी की ड्यूटी लगायी है.
यह है 42 अलग-अलग बिंदु. कुल उपस्थिति, कुल पशुओं की संख्या, 10 साल से कम बच्चों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, स्वच्छता की स्थिति, पेयजल की स्थिति, पशुओं के लिए पेयजल की स्थिति, पुरुष शौचालय की संख्या, महिला शौचालय की संख्या, शौचालय की स्वच्छता, कूड़ेदान की व्यवस्था, मेडिकल कैंप की स्थिति, पशु मेडिकल कैंप की स्थिति, सुबह का नाश्ता, दिन का भोजन (चावल, दाल एवं आलू, परवल, सोयाबीन आदि की सब्जी), पत्तल(थर्मोकोल के प्लेट में खाना नहीं दिया जाना है) आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement