छापेमारी . अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिलों में भी पुलिस ने दी दबिश
Advertisement
दो हिरासत में, हो रही गहन पूछताछ
छापेमारी . अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिलों में भी पुलिस ने दी दबिश नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद नेता व बाहुबली रसलपुर निवासी विनोद यादव के हत्या मामले में पांच दिनों के बाद अब तक पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पायी है. नवगछिया एसपी के स्तर से […]
नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद नेता व बाहुबली रसलपुर निवासी विनोद यादव के हत्या मामले में पांच दिनों के बाद अब तक पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पायी है. नवगछिया एसपी के स्तर से गठित तीन टीमों को छापेमारी के लिए अलग-अलग जगहों पर सक्रिय किया गया है. पुलिस टीम नवगछिया के गंगा कोसी दियारा के अलावा भागलपुर, पूर्णिया व अन्य सीमावर्ती दियारा इलाके में सघन छापेमारी कर रही है.
नवगछिया : पुलिस ने बुधवार को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने फिलहाल इनके नाम नहीं बताये हैं. पुलिस को संदेह है कि विनोद हत्याकांड में दोनों की कहीं न कहीं भूमिका जरूर है. हालांकि अनुसंधान में अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी देर रात तक दोनों से पूछताछ कर रहे थे. पुलिस के टॉप टारगेट पर उक्त हत्याकांड में शामिल सभी शूटर हैं, जिनमें छोटुवा प्रमुख है.
सूत्र बता रहे हैं कि हत्याकांड में नामजद किये गये सभी अपराधी नवगछिया से अन्यत्र जिले और कुछ बिहार से बाहर भाग गये हैं. लेकिन, छोटुवा और उसके गिरोह के सदस्यों की नवगछिया के आसपास के क्षेत्रों में ही गतिविधि होने की पुष्टि हो रही है. नवगछिया पुलिस कुछ शूटरों के करीब पहुंच चुकी है. जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जा सकता है. दूसरी तरफ इस हत्याकांड में आरोपी फौजी रूपेश उर्फ सुमित पर भी पुलिस कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कई सफेदपोशों के मोबाइल सर्विलांस पर : नवगछिया के कई सफेदपोशों के मोबाइल सर्विलांस पर लिये गये हैं. इसके जरिये पुलिस आरोपियों का सुराग ढूंढ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement