भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहली बार राज्य में बाढ़ इतनी भयावह है. नीतीश सरकार राहत कार्य में अक्षम साबित हो रही है, जबकि हर बाढ़ में इसी सरकार ने अच्छे कार्य किये. मंगलवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में श्री हुसैन ने कहा कि सरकार शराबबंदी फोबिया से बाहर निकल कर बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराये. उन्होंने सभी स्वयंसेवी संगठनों से अपील की कि बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामग्री मुहैया करायें.
उन्होंने भाजपा महिला मोरचा और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर कपड़ा और चूड़ा लोगों को मुहैया कराये, ताकि पीड़ित भूखे नहीं रहे. श्री हुसैन ने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. भागलपुर-अकबरनगर, सबौर एनएच पर बाढ़ का पानी आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार को हर संभव सहायता देगी, लेकिन यह तभी संभव है जब बिहार सरकार इसके लिए आगे आये. प्रेस वार्ता में वरीय नेता सह जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, डॉ मृणाल शेखर, मोंटी जोशी, बंटू आदि उपस्थित थे.