कहलगांव : कहलगांव के उच्च विद्यालय अकबरपुर की नौवीं कक्षा की एक छात्रा को शनिवार को पिस्तौल के बल पर अगवा करने का प्रयास किया गया. छात्रा स्कूल में छुट्टी के बाद अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी. दोपहर बाद करीब एक बजे माधोपुर महादलित टोला के समीप मक्के के खेत में पहले से घात लगाये बनसप्ती गांव के 40 वर्षीय मो मेहताब गनी उर्फ उमराव ने उसकी कनपटी में पिस्तौल सटा दिया और उसे मकई के खेत में खींचने का प्रयास करने लगा.
यह देख उसकी बहन भाग गयी. पीछे से दसमी कक्षा में पढ़ने वाला उसका भाई आ पहुंचा. उसने अपनी बहन को छुड़ाने का प्रयास किया, तो अपराधी पिस्तौल में गोली भरने लगा. लड़की के भाई ने झपट कर उससे पिस्तौल छीन ली और पिस्तौल बहन को थमा दिया. उमराव लड़के के साथ मारपीट करने लगा. इस बीच वहां से भागी उसकी बहन ने गांव पहुंच कर अपने पिता और ग्रमीणों को जानकारी दी. सभी उमराव को पकड़ कर थाना ले जाने लगे.
उमराव का भांजा मो नवाब वहां आ पहुंचा और उसने मारपीट करते हुए अपने मामा को छुड़ा कर भगा दिया. थाना में लड़की ने बताया कि नवाब ने उसके माता-पिता को मारने पीटने की धमकी दी. पूर्व मुखिया कन्हैया यादव ने उसे डांट कर भगाया और कहलगांव थाना को फोन से सूचना दी. कहलगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और छात्रा के पास से पिस्तौल कब्जे में लिया. पीड़ित छात्रा और उसके परिवार के लोगों को लेकर पुलिस थाना आयी. पीड़ित छात्रा ने आवेदन लिख कर थाना को दिया. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.