नवगछिया: स्वतंत्रता दिवस के दिन गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के बीच विवाद होने की चर्चा गरम है. हालांकि नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने उक्त मामले पर नो कमेंट कह कर मामले को विराम दे दिया है. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने इसे […]
नवगछिया: स्वतंत्रता दिवस के दिन गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के बीच विवाद होने की चर्चा गरम है. हालांकि नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने उक्त मामले पर नो कमेंट कह कर मामले को विराम दे दिया है.
दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने इसे हाथों हाथ लिया है. भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने उक्त विवाद के बारे में एक फेसबुक पोस्ट कर मामले की निंदा की है. दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि जिस वक्त ऐसा हो रहा था उस समय वे मौके पर ही मौजूद थे. वे हतप्रभ रह गये कि एक जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार है. श्री यादव ने कहा कि मामले की जितनी भी निंदा की जाय कम है.
कहते हैं विधायक गोपाल मंडल : गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि वे अनुमंडल मुख्यालय झंडोत्तोलन के निर्धारित समय से पहुंचे थे. लेकिन एसडीओ नवगछिया ने सात मिनट पहले ही झंडोत्तोलन कर दिया. इसके बाद वे डीएसपी कार्यालय में गये तो वहां इस बाबत पूछा तो कहा गया सब समय पर ही हुआ है. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आमंत्रण भी नहीं दिया गया था.
झंडोत्तोलन के बाद हर वर्ष एसडीओ प्रसाद खाने के लिए अपने चैंबर में बुलाते हैं इस बार नहीं बुलाया. श्री मंडल ने कहा कि उन्होंने बस सवाल जवाब ही किया. चूकि हमारी सरकार है और हमारे पदाधिकारी हैं तो इसका हमको अधिकार है. लेकिन विरोधी दल के लोगों द्वारा इसे मुद्दा बनाया जा रहा है जो कि उचित नहीं है.
एसडीओ ने कहा : नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. इस तरह की बात पर वे कुछ कहना भी नहीं चाहते हैं.