21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय के बाहर परिजनों ने किया हंगामा

भागलपुर: कजरैली थाना अंतर्गत सिमरिया गांव के युवक मो फैयाज उर्फ खुशबू को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. अचानक से खुशबू बेहोश होकर कर सड़क पर गिर पड़ा. गिरने पर मौत की अफवाह आग की तरह फैल गया. कचहरी परिसर में खड़े खुशबू के परिजनों ने व्यवहार न्यायालय […]

भागलपुर: कजरैली थाना अंतर्गत सिमरिया गांव के युवक मो फैयाज उर्फ खुशबू को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. अचानक से खुशबू बेहोश होकर कर सड़क पर गिर पड़ा. गिरने पर मौत की अफवाह आग की तरह फैल गया.

कचहरी परिसर में खड़े खुशबू के परिजनों ने व्यवहार न्यायालय के बाहर हंगामा किया. एक घंटे तक परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना पाकर नाथनगर, कजरैली व तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और खुशबू को उठा कर पुलिस जीप से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया.

खुशबू की मां बीबी अफरोजा व पिता मो लोकमान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले ही चोरी के झूठे मामले में पुत्र को पकड़ लिया है. जबरदस्ती आरोप कबूलने के लिए रात में उसकी कजरैली थाना में पिटाई कर दी गयी. इसके पूर्व में बिंद टोला के लोगों ने भी खुशबू के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी थी. दो दिन बित गये, पुलिस की ओर से युवक का उपचार नहीं कराया गया. युवक की हालत गंभीर है. इलाज की सख्त जरूरत है.

खुशबू के सिर का सिटी स्कैन किया गया है. परिजनों ने बताया कि अबतक रिपोर्ट नहीं मिली है. इधर, युवक के मरने की अफवाह से कजरैली के ¨बद टोली के तीन हिस्सा लोग अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चल गये हैं. छोटू ¨बद व भुनेश्वर बिंद ने बताया कि महज सात से आठ लोग ¨बद टोली में रह रहे है. किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. लोगों ने कजरैली पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है कि चोरी के आरोप में सिमरिया गांव के मो फैयाज उर्फ खुशबू को सोमवार की रात ¨बद टोली से पकड़ा गया था. युवक को पुलिस से छुड़ाने के लिए सिमरिया गांव के सैकड़ों लोगों ने भागलपुर -अमरपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस दर्ज कराया था. इसमें बिंद टोली के एक व्यक्ति को भी पकड़ा था, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें