भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत कॉलेजों में चार नये विषयों में स्नातक स्तर का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सभी अंगीभूत कॉलेजों में गांधी विचार, औद्योगिक संबंध एवं कार्मिक प्रबंध (आइआरपीएम), ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता व प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग खोले जायेंगे. उक्त बातें सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने कही.
डॉ वारसी ने कहा कि फरवरी में सिंडिकेट व मार्च में सीनेट की बैठक आयोजित की जायेगी. इन बैठकों में उक्त चारों विषयों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव पारित कराया जायेगा.
यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. पद की स्वीकृति व शिक्षकों की नियुक्ति के बाद सभी विषयों में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. प्रत्येक विषय के लिए सरकार से एक शिक्षक की मांग की जायेगी. हर विषय में छात्र-छात्रओं के लिए 120 सीट निर्धारित होगी. इन विषयों की पढ़ाई सामान्य विषयों की तरह ही होगी. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में उक्त सभी विषयों में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के लिए पहले से ही विभाग चल रहे हैं. लेकिन इसमें स्नातक स्तर की पढ़ाई नहीं हो रही है. इस कारण अन्य विषय के छात्रों को उक्त विषयों से स्नातकोत्तर करने में उस तरह की सहजता महसूस नहीं होती, जैसा कि अन्य विषयों में होती है.