21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबी के शहर हज यात्रियों का कारवां रवाना

हज यात्रा. नाथनगर, फतेहपुर,भीखनपुर, खंजरपुर, हुसैनपुर आदि के लोग शामिल हज यात्रियों का जत्था रवाना जिले से 336 लोग जायेंगे हज यात्रा पर भागलपुर : इसलाम धर्म में पांच अरकानों में से हज अहम इबादत में शुमार है. हज पर जाना किस्मतवालों को नसीब होता है. इस बार जिले से 336 लोग हज यात्रा पर […]

हज यात्रा. नाथनगर, फतेहपुर,भीखनपुर, खंजरपुर, हुसैनपुर आदि के लोग शामिल

हज यात्रियों का जत्था रवाना
जिले से 336 लोग जायेंगे हज यात्रा पर
भागलपुर : इसलाम धर्म में पांच अरकानों में से हज अहम इबादत में शुमार है. हज पर जाना किस्मतवालों को नसीब होता है. इस बार जिले से 336 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं. हज यात्रियों का गुरुवार को दूसरा बड़ा जत्था मदीना के लिए रवाना हो गया. इसमें नाथनगर, चंपानगर, फतेहपुर, भीखनपुर, खंजरपुर, हुसैनपुर, मौलानाचक आदि मोहल्लों से 20 लोग हज पर गये हैं. स्टेशन परिसर में सुबह से ही हज यात्रा पर जा रहे लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. हाजियों को छोड़ने के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार व दोस्त भी स्टेशन पहुंचे थे.
भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को पैर रखने तक की जगह स्टेशन में नहीं मिल रही थी. रिश्तेदार व दोस्त आजमीन-ए-हज पर जा रहे लोगों से गले मिले व हाथ चूम रहे थे. उन्हें भी अल्लाह अपने घर बुलाये, इसे लेकर दुआ की दरखास्त कर रहे थे.
हाजियों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था
नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्टेशन परिसर में कैंप लगाया गया था. इसमें हज यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. हज पर जा रहे लोगों से मिलने के लिए एमएलसी डॉ एनके यादव भी पहुंचे थे. सोसाइटी के महासचिव मौलाना जाहिद हलीमी, जमीतुल उलेमा भागलपुर के महासचिव मौलाना असजद नाजरी नजर, मौलाना एनुलहक, हाजी उमर फारूक, मो आफताब, हाफिज मोजिब व दारूल उलूम असदिया के छात्रों ने हज पर जा रहे लोगों की सेवा में लगे रहे.
ये लोग गये हज यात्रा पर
मो इफ्तेखार अंसारी, शाहिना परवीन, मो मोईन अंसारी, बीबी सितारा, मो मोहसीन, बीबी नुरानी, बीबी बलीहा, मो आलमगीर, बीबी रिजवाना, हाफिज जैनूल आबदीन, मो जहांगीर, मौलाना शाहिद मिस्ताही, मो हबीब अशरफी, बीबी सुलताना, मो महबूब, मो दिलशाद, मो जमीलउद्दीन, सोरया नूर खानम, मो सलाहउद्दीन व मो मुसलिम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें