फ्रेंडशिप डे को लेकर दुकानों में सजे एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बेंड व गिफ्ट
Advertisement
बाजार में फ्रेंडशिप डे को लेकर युवाओं की धूम
फ्रेंडशिप डे को लेकर दुकानों में सजे एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बेंड व गिफ्ट भागलपुर : फ्रेंडशिप डे को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ रही. गिफ्ट दुकानों पर खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ रही. युवा फ्रेंडशिप बेंड, फ्रेंड लिखा कपल शो पीस व कपल स्टेच्यू, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पैनसेट, पर्ल सेट, फोटो […]
भागलपुर : फ्रेंडशिप डे को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ रही. गिफ्ट दुकानों पर खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ रही. युवा फ्रेंडशिप बेंड, फ्रेंड लिखा कपल शो पीस व कपल स्टेच्यू, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पैनसेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हो रही है. गिफ्ट दुकानदार आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया कि ये सामान अभी राखी दुकानों पर मिल रहे हैं. अधिकांश युवा पांच से लेकर 500 रुपये तक के गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं फ्रेंडशिप बेंड के दुकानदार सुबोध ने बताया कि कबूतर जोड़ा का स्टेच्यू दोस्तों को खूब भा रहा है.
गिफ्ट दुकानदार आशुतोष ने बताया कि लड़की दोस्त के लिए लड़के पर्ल सेट, परफ्यूम, क्रिस्टल आइटम, फोटो फ्रेम, लेडिज रिस्ट वाच, कपल स्टेच्यू खरीद रहे हैं, तो लड़का के लिए लड़की डायरी, पेन सेट, फ्रेंडशिप बेंड, कपल शोपीस, रिस्ट वाच खरीद रही हैं.
सामान दाम
फ्रेंडशिप बेंड 5 -30 रुपये प्रति पीस
परफ्यूम 40-250 रुपये प्रति पैक
कपल शोपीस 40-150 रुपये प्रति पीस
रिस्ट वाच 50-500 रुपये प्रति पीस
पर्ल सेट 80-120 रुपये प्रति पीस
फोटो फ्रेम 50-150 रुपये प्रति पीस
डायरी व पेन सेट 20-100 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement