24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

घरेलू विवाद. शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की घटना शाहकुंड प्रखंड के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में सोमवार को शत्रुघ्न मंडल उर्फ मौरा (30) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के समीप शीतला स्थान के कुएं में ग्रामीणों ने देखा, तो इसकी […]

घरेलू विवाद. शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की घटना

शाहकुंड प्रखंड के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में सोमवार को शत्रुघ्न मंडल उर्फ मौरा (30) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के समीप शीतला स्थान के कुएं में ग्रामीणों ने देखा, तो इसकी सूचना सजौर थाना को दी. सजौर के थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शाहकुंड : मृतक की पत्नी चंदा देवी ने मृतक के पिता नरेश मंडल, भाई अमित कुमार और बहनोई यूपी के छोटे लाल मंडल उर्फ छोटू के खिलाफ सजौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
चार दिन पहले बहनोई ने दी थी हत्या करने की धमकी : दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी चंदा देवी ने कहा है कि उसके ससुर नरेश मंडल ने पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी शादी की थी. उसे दोनों पत्नी से संतानें हैं. नरेश मंडल दूसरी पत्नी की संतानों के साथ रहता है. पहली पत्नी के दो बेटों को वह जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता था. इस कारण परिवार में विवाद चल रहा था. पखवारे भर पहले नरेश मंडल के उकसावे पर मारपीट हुई थी.
सरपंच ने मामले को सुझला दिया था. चंदा देवी ने कहा है कि इधर चार दिन पूर्व उसका ननदोई यानी उसके पति का बहनोई गांव आया था. उसने मेरे पति शत्रुघ्न मंडल को हत्या करने की धमकी दी थी. सोमवार को उसका पति गांव के एक किसान के खेत में बिचड़ा उखाड़ने गया था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह कुएं में शव होने की खबर मिली.
बेसहारा हो गयी पत्नी व बच्ची
शत्रुघ्न मंडल मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी ससुराल कजरैली थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में है. उसकी पत्नी और ससुराल वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसे एक आठ साल की बच्ची भी है. उसकी मौत से उसका परिवार बेसहारा हो गया है. ग्रामीण भी इस घटना से हतप्रभ हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से स्पष्ट होगा. हत्या के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा.
परिवार में ही जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पत्नी ने मृतक के पिता, भाई व बहनोई के खिलाफ दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
पुलिस ने किया तीनों आरोपितों को गिरफ्तार
पिता ने की थी दो शादी, पहली पत्नी का पुत्र था शत्रुघ्न
मृतक की पत्नी का आरोप, पहली पत्नी की संतान को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता था पिता
सप्ताह भर पहले हुई थी मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें