कटाव. गंगा का जल स्तर बढ़ने से जियाउद्दीपुर गांव पर बाढ़ का खतरा
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज से सटा पानी
कटाव. गंगा का जल स्तर बढ़ने से जियाउद्दीपुर गांव पर बाढ़ का खतरा गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण सबौर व नाथनगर के निचले इलाकों में पानी फैल गया है. सबौर के जियाउद्दीनपुर चौका में कटाव के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है. भागलपुर : सोमवार से मंगलवार की शाम तक धीमी गति […]
गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण सबौर व नाथनगर के निचले इलाकों में पानी फैल गया है. सबौर के जियाउद्दीनपुर चौका में कटाव के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है.
भागलपुर : सोमवार से मंगलवार की शाम तक धीमी गति से पांच सेमी तक गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाथनगर से सबौर तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है. बाढ़ का पानी बढ़ने से सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे और जियाउद्दीनपुर गांव के पास कटाव रुक गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे पूरब बाउंड्री से पानी सट गया है और जियाउद्दीपुर चौका गांव के मुख्य सड़क को पार कर पानी गांव में फैलने को तैयार है.
इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में कैंप कर रहे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार से आज तक पांच सेमीमीटर पानी बढ़ा है. पानी बढ़ने के कारण कटाव रुक गया है. फ्लड फाइटिंग के लिए विभाग ने 40 हजार बालू की बाेरियां स्टॉक रखा है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.
बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रही जेनरेटर वाली नाव
सबौर में बाढ़ ग्रस्त रजंदीपुर दियारा, संतनगर, इंगलिश , फरका, ममलखा, रामनगर, अठगम्मा व शंकरपुर के लोगों के लिए आने जाने का मात्र एक सहारा नाव ही बचा है. यहीं कारण है कि जिन लोगों का खेत अभी नहीं डूबा है, वे जेनरेटर वाली नाव का किराया चुका कर खेत तक पहुंच रहे हैं. इन नावों का रजिस्ट्रेशन नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement