तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में होगा जिले भर की प्रतिभाओं का सम्मान
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान आयोजन कल
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में होगा जिले भर की प्रतिभाओं का सम्मान भागलपुर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के माध्यम से बिहार और झारखंड के 62 जिलों में 31000 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 बजे मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज के मध्य स्थित तिलकामांझी […]
भागलपुर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के माध्यम से बिहार और झारखंड के 62 जिलों में 31000 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.
इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 बजे मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज के मध्य स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 का आयोजन हो रहा है. इसमें जिलेभर के प्रतिभाओं का जुटान होगा. उन्हें प्रबुद्धजनों व गणमान्यों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह की परंपरा प्रभात खबर की ओर से शुरू की गयी, जो लगातार जारी है. इस आयोजन को करने का एकमात्र उद्देश्य है कि जिले में छुपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके और वे खुद में अपने को सम्मानित महसूस कर सकें.
इन्हें मिलेगा सम्मान
सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड के टॉप थ्री, सीबीएसई, आइसीएसई स्कूलों के टॉप 10 बच्चे शामिल होंगे. इतना ही नहीं जिलेभर के हाई स्कूल व प्लस टू के भी टॉप 10 बच्चे शामिल हो सकते हैं. इसमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि वैसे प्रतिभाशाली बच्चे इसी बार पास हुए हैं और उसमें स्कूल स्तर के टॉप टेन बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement