24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे किया सड़क जाम

पानी की समस्या. 18 दिनों से बोरिंग खराब रहने से फूटा लोगों का गुस्सा चंपानगर कुम्हार टोली का 18 दिनों से बोरिंग खराब रहने को लेकर शुक्रवार को पांच वार्डों के लोगों ने विषहरी स्थान चौक पर पांच घंटे तक सड़क जाम किया. पांच वार्डों के लोगों में पेयजल के लिए मचा हाहाकार निगम के […]

पानी की समस्या. 18 दिनों से बोरिंग खराब रहने से फूटा लोगों का गुस्सा

चंपानगर कुम्हार टोली का 18 दिनों से बोरिंग खराब रहने को लेकर शुक्रवार को पांच वार्डों के लोगों ने विषहरी स्थान चौक पर पांच घंटे तक सड़क जाम किया.
पांच वार्डों के लोगों में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
निगम के टैंकर से अशुद्ध पानी भेजने से उपजी नाराजगी
भागलपुर : सड़क जाम में शामिल कुम्हार टोली, हरिजन टोला, तांतीबाजार, तांती टोला, चंपानगर, कसबा व एमटीएन घोष रोड की महिलाओं व बच्चों ने हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया और नगर निगम प्रशासन व पैन इंडिया कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम से वाहनों को मार्ग बदल कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. कावंरिया वाहनों को वापस लौट कर दूसरे मार्ग से जाना पड़ा. हालांकि एंबुलेंस व शव गाड़ी को नहीं रोका जा रहा था.
जाम की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को जाम हटाने के लिए समझा बुझाया. आखिरकार जब तीन बजे तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं आये तो स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर साढ़े तीन बजे जाम हटा लिया गया. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि यदि हमलोगों की मांगे नहीं मानी गयी, तो शनिवार को वह लोग चंपापुल जाम करेंगे.
पैन इंडिया वालों ने लगा दिया घटिया पाइप : जाम स्थल पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चंपानगर कुम्हसरी का बोरिंग 18 दिनों से खराब है. इससे वार्ड एक, दो, तीन, छह और सात के लोगों को पेयजल संकट हो गया है. पैन इंडिया कंपनी के कर्मचारी बोरिंग ठीेेक करने आये, तो बोरिंग का पुराना पाइप खोल कर लेकर चले गये. अब इसके बदले में छह इंच मयूर कंपनी का पाइप लगा दिया. बोरिंग में पुराना 30 एचपी का मोटर लगा है. कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि इसकी जगह पर 20 एचपी का मोटर लगाया जायेगा. जब 30 एचपी से काम नहीं चल रहा है तो 20 एचपी से कैसे काम होगा.
टैंकर का पानी ठीक नहीं : नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भेजा जा रहा था. टैंकर के पानी में ब्लीचिंग मिला होने से लोग पीना नहीं चाहते हैं. उस पर भी टैंकर का पानी सब लोगों को नहीं मिल पाता है.
वार्ड पार्षद ने खड़े किये हाथ : लोगों ने बताया कि बोरिंग खराब रहने की समस्या लेकर सभी पार्षद के पास गये, लेकिन सबने हाथ खड़ा कर दिया. बोले हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. आप लोग सड़क जाम कीजिए.
बोरिंग खराब मामले में की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें