शाहकुंड : सरौनी पंचायत के वार्ड 11 के सदस्य पद के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में 46.43 फीसदी मतदान हुआ. मतदान इवीएम से कराया गया. कुल 743 मतदाताओं में से 345 ने मत डाले. इनमें 156 पुरुष व 189 महिला शामिल हैं. मतदान के लिए सुबह से ही खास कर महिला मतदाताओं की कतार लग गयी थी.
वार्ड सदस्य के निधन से वार्ड सदस्य पद का मतदान रद्द कर दिया गया था. इस वार्ड में दो प्रत्याशी आमने-सामने है. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के सभागार में इवीए कड़ी सुरक्षा में रखी गयी है. मतगणना प्रखंड कार्यालय में 30 जुलाई को सुबह आठ बजे से होगी.