30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिल से एमडीएम का चावल जब्त

मवि मुस्तफापुर से भेजा गया था 11 पैकेट चावल बीडीओ ने किया मिल का निरीक्षण, तो मिला चावल जगदीशपुर : बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बुधवार को एक राइस मिल से 11 पैकेट एमडीएम का चावल जब्त किया. बीडीओ को सूचना मिली थी मध्य विद्यालय मुस्तफापुर से एमडीएम के चावल को पास के एक गांव स्थित […]

मवि मुस्तफापुर से भेजा गया था 11 पैकेट चावल

बीडीओ ने किया मिल का निरीक्षण, तो मिला चावल
जगदीशपुर : बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बुधवार को एक राइस मिल से 11 पैकेट एमडीएम का चावल जब्त किया. बीडीओ को सूचना मिली थी मध्य विद्यालय मुस्तफापुर से एमडीएम के चावल को पास के एक गांव स्थित एक राइस मिल में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है. बीडीओ ने संबंधित मिल का निरीक्षण किया, तो वहां चावल मिला. मिल मालिक रामविलास पासवान ने पूछने पर बताया कि स्कूल के एक शिक्षक व प्रधानाध्यापक ने उसे चावल भेजा है. जब बीडीओ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को तलब किया तो पता चला कि प्रधानाध्यापक स्कूल से छुट्टी लेकर जा चुके हैं
और स्कूल प्रभार एक अन्य शिक्षक को दे दी गयी है. इसके बाद बीडीओ ने मिड डे मिल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्ज्वल कुमार व एमडीएम के प्रखंड प्रभारी रजनीश कुमार को बुला कर जांच करायी. प्रधानाध्यापक के नहीं रहने के कारण काफी देर तक जांच कार्य प्रभावित रहा. इसके बाद बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को स्कूल पहुंचने का निर्देश दिया. काफी देर के बाद जब प्रधाध्यापक स्कूल पहुंचे, तो बीडीओ ने चावल के संबंध में पूछताछ की. इसपर प्रधानाध्यापक का कहना था कि स्कूल के छात्रों ने चावल में कीड़ा होने की शिकायत की थी, जिसके कारण चावल को हॉलिंग करने के लिए मिल भेजा गया था.
स्कूल में उपलब्ध चावल व स्टॉक पंजी भिन्न : जब सटॉक पंजी की जांच की गयी तो उपलब्ध चावल से यह भिन्न थी. स्टॉक पंजी के हिसाब से चावल की उपलब्धता 6.19 क्विंटल अधिक पायी गयी. जांच के बाद बीडीओ ने राइस मिल में रखे चावल को जब्त कर लिया और एमडीएम प्रभारी को 24 घंटे के अंदर स्कूल के प्रधानाध्यापक व मिल मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
कहते हैं बीडीओ : बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि स्कूल का चावल बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद जांच करायी गयी. स्कूल की स्टॉक पंजी से अधिक मात्रा में चावल पाया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी के आदेश दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें