वह तातारपुर के रामसर का रहने वाला है. इससे पहले शुक्रवार को भी करोड़ी बाजार में सड़क किनारे कटहलबाड़ी के रहने वाले पंकज चौधरी का शव मिला था. करोड़ी बाजार में महुआ बनाने और पीने पर रोक नहीं लगा पाने और हबीबपुर थाना के प्राइवेट ड्राइवर हीरू की हत्या का उद्भेदन करने में नाकाम रहने की वजह से हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय कुमार को एसएसपी मनोज कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया.
BREAKING NEWS
नशे में मिला युवक,थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में रोड किनारे फिर से नशे में बेहोश युवक मिला. सोमवार की सुबह करोड़ी बाजार में बीच सड़क पर युवक पड़ा था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. काफी देर बाद पुलिस पहुंची और युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. युवक को होश आया […]
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में रोड किनारे फिर से नशे में बेहोश युवक मिला. सोमवार की सुबह करोड़ी बाजार में बीच सड़क पर युवक पड़ा था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. काफी देर बाद पुलिस पहुंची और युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. युवक को होश आया तो उसने अपना नाम मनोज बताया.
मनोज ने कहा, महुआ पीने से बेहोश हुआ था. सदर अस्पताल में लगभग नौ घंटे बाद होश में आने के बाद रामसरके मनोज ने बताया कि उसने करोड़ी बाजार में महुआ पीया था. वह किसके साथ वहां आया था. उसने किसके घर में महुआ पीया था. वह कैसे बेहोश हुआ. इन सवालों पर वह कुछ नहीं बता पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement