21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलें, तो आसान होगा खलीफाबाग चौक पहुंचना

भागलपुर: पटल बाबू रोड में मुंदीचक गली के नजदीक से घंटा घर तक पीसीसी सड़क निर्माण होने से खलीफाबाग चौक जाने के लिए गुरुद्वारा रोड व घंटा घर के पास रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. यह रास्ता 20 फरवरी तक बंद रहेगा. इसके बाद ही नवनिर्मित सड़क को आवागमन के लिए खोला […]

भागलपुर: पटल बाबू रोड में मुंदीचक गली के नजदीक से घंटा घर तक पीसीसी सड़क निर्माण होने से खलीफाबाग चौक जाने के लिए गुरुद्वारा रोड व घंटा घर के पास रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. यह रास्ता 20 फरवरी तक बंद रहेगा. इसके बाद ही नवनिर्मित सड़क को आवागमन के लिए खोला जायेगा. इस दौरान बाइक या कार से खलीफाबाग चौक जाने के लिए घंटा घर से जिला स्कूल होकर या भागलपुर रेलवे स्टेशन से वेरायटी चौक अथवा कोतवाली चौक होकर ही खलीफाबाग चौक पहुंचा जा सकता है. इसको लेकर अतिरिक्त कई किमी का फेरा लगाने के साथ-साथ जाम का भी सामना करना पड़ेगा.

घरों से निकलने में बाधक बनी सड़क. बेहतर आवागमन की सुविधा को लेकर विभाग की ओर से भले ही पटल बाबू रोड में पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है, लेकिन यही सुविधा वर्तमान में सैकड़ों घर-परिवार को घरों से निकलने में परेशानी खड़ी कर दी है.

20 फरवरी तक यही स्थिति बनी रहेगी. यह नवनिर्मित सड़क के कारण हो रहा है और घरों से निकलने में बाधक बन रही है. लगभग 600 मीटर लंबाई में नवनिर्मित सड़क के कारण सैकड़ों घरों का रास्ता बंद हो गया है. इस मार्ग पर ना तो लोग बाइक व कार लेकर घर जा सक ते हैं और ना ही घर से सड़क पर निकल सकते हैं. दुकानदार भी दुकान तो खोलते है, लेकिन ग्राहकों के दुकान तक नहीं पहुंचने से बिक्री प्रभावित हो रही है.

दुकान-घर नीचे, सड़क ऊंची, चिंतित लोग . पटल बाबू रोड में नवनिर्मित पीसीसी सड़क सतह से काफी ऊंची हो गयी है और घर व दुकानें नीचे हो गयी हैं. इससे बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों को लेकर लोग अभी चिंतित रहने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण से पहले पुरानी सड़कों को उखाड़ कर बनाया जाता तो, लोगों को आने वाले दिनों में होने वाली परेशानियों से हद से निजात मिल सकती थी. इस संबंध में विभाग के इंजीनियर ने बताया कि कई स्थानों पर आठ से 10 इंच सड़क को उखाड़ कर पीसीसी निर्माण कराया गया है. अन्यथा वर्तमान से भी ज्यादा ऊंची सड़क बनती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें