भागलपुर: स्मार्ट सिटी में भागलपुर के शामिल होने के बाद अब निगम नेे इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर कैसे लाया जाये, इसके लिए केंद्रीय शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय और नगर विकास विभाग की टीम अगले माह भागलपुर के दौरे पर आ रही है. इस टीम में […]
भागलपुर: स्मार्ट सिटी में भागलपुर के शामिल होने के बाद अब निगम नेे इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर कैसे लाया जाये, इसके लिए केंद्रीय शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय और नगर विकास विभाग की टीम अगले माह भागलपुर के दौरे पर आ रही है. इस टीम में सचिव स्तर के पदाधिकारी से लेकर इंजीनियरिंग सेल के सदस्य भी शामिल होंगे.
सूत्रों की मानें तो यह टीम शहर में एक सप्ताह तक रहेगी. टीम शहर में ड्रेनेज सिस्टम से लेकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और शहर की भौगोलिक बनावट की भी जानकारी लेगी.
वहीं नगर निगम शहर की बनावट से लेकर निगम का दायरा और स्मार्ट सिटी में क्या -क्या होना चाहिए इसके बारेे में जानकारी के लिए अलग-अलग फाइल भी तैयार कर रहा है. शहर में स्मार्ट सिटी के रूप मेें सफाई व्यवस्था भी किस तरह हो इस बारे में भी तैयारी की जा रही है. केंद्र और राज्य की आने वाली टीम की निगम प्रशाल में कई बैठकें भी होंगी.