भागलपुर : प्रशासन की ओर से भागलपुर शहरी क्षेत्र में सफलतापूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद अब सबौर में चलाया जायेगा. सबौर अंचलाधिकारी ने गुरुवार को जीरोमाइल से सबौर तक माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में हटने का निर्देश दिया.
सीओ मालती कुमारी ने बताया कि सबसे पहले जीरोमाइल सबौर एनएच-80 पर अतिक्रमण हटाया जायेगा. सभी अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से अपने स्थायी व अस्थाई निर्माण को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. अन्यथा शुक्रवार से मापी करवा कर जहां-जहां अतिक्रमण है,
वहां बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. खास कर एनएच-80 किनारे अवैध रूप से बसे अतिक्रमणकारियों में खलबली है. यही वजह थी कि एनएच किनारे बसे छोटे-मोटे दुकानदारों ने अपनी झोपड़ियां हटानी शुरू कर दी हैं.