सीएमडी से आयुक्त ने बिजली के बारे में कहा
Advertisement
फ्रेंचाइजी कंपनी की स्थिति बेहद लचर, लोग परेशान
सीएमडी से आयुक्त ने बिजली के बारे में कहा भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व ऊर्जा विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत को बुधवार प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि भागलपुर के फ्रेंचाइजी क्षेत्र में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है. अघोषित कट सहित अन्य समस्याओं से उपभोक्ता को परेशानी आ रही […]
भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व ऊर्जा विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत को बुधवार प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि भागलपुर के फ्रेंचाइजी क्षेत्र में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है. अघोषित कट सहित अन्य समस्याओं से उपभोक्ता को परेशानी आ रही है.
सीएमडी ने जवाब दिया कि आप अपने स्तर पर समीक्षा कर रिपोर्ट भेजिये. यहां से सख्त कार्रवाई होगी. वीडियो कांफ्रेंस के दौरान स्थानीय बिजली समस्या के अलावा हर घर बिजली के सर्वे और गांव की बिजली आपूर्ति पर चर्चा की. प्रमंडलीय आयुक्त गुरुवार की शाम चार बजे बिजली मामले को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
इसमें फ्रेंचाइजी क्षेत्र और सरकारी बिजली कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित होंगे. वीसी के दौरान ऊर्जा विभाग के एमडी आर लक्ष्मणन, संदीप केआरपी और यहां से जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, डीडीसी अमित कुमार, एसबीपीडीसीएल के एसपी सिंह, वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार आदि उपस्थित थे.
कांफ्रेंस में बताया गया कि जिला में हर घर बिजली का सर्वे बेहद लचर है. कहा कि सर्वे करने वाले इंदिरा आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक अन्य योजना के भी काम कर रहे हैं. सीएमडी ने 25 सितंबर तक हर घर बिजली सर्वे का काम पूरा करने के लिए कहा. इस समय जिले में दो ही फीसदी सर्वे हो सका है. फ्रेंचाइजी क्षेत्र में सर्वे का काम देरी से शुरू हुआ. मुख्य सचिव ने प्रत्येक सोमवार को विभागीय बैठक में हर घर बिजली के सर्वे की रिपोर्ट की समीक्षा करने कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement